बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जहरीली शराबकांड पर बोले पप्पू यादव- सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की है शराब की फैक्ट्री - etv news

सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों के नेताओं की शराब की फैक्ट्री है. आज तक शराबकांड में बड़े नेताओं, एसपी, कलेक्टर पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. सरकार को समीक्षा करनी चाहिए. ये कहना है जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का. पढ़ें पूरी खबर..

Bihar Poisonous Liquor Case
Bihar Poisonous Liquor Case

By

Published : Nov 8, 2021, 6:37 PM IST

सारण:पटना से सिवान जाने के दौरान मशरक के मुन्नी मोड़ पर सोमवार को जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ( Pappu Yadav ) ने जहरीली शराब कांड ( Bihar Poisonous Liquor Case) पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस मामले में नेता, मंत्री, मुखिया, अधिकारी सभी की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी को नीतीश का जवाब: हम क्या बनाए हुए थे आपको... फिर भी ज्ञान की प्राप्ति नहीं हुई

पप्पू यादव ने कहा कि मुखिया, सरपंच, विधायक, मंत्री, एक्साइज इंस्पेक्टर, ब्लाक प्रमुख के नेतृत्व में शहर से लेकर गांव तक में शराब बिकती है. झारखंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश, इत्यादि राज्यों से बिहार में शराब लाई जाती है. शराब बेचने के बाद इन लोगों को इसमें कमीशन दिया जाता है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें-जिस शराबबंदी के कारण नीतीश कुमार को मिली थी वाहवाही, अब उसी मॉडल पर उठने लगे गंभीर सवाल

"सब पैसा कमाकर करोड़पति हो गए हैं और जनता मर रही है. आरजेडी की उपचुनाव में हार हुई. उसके बाद लालू यादव, तेजस्वी यादव सब दिल्ली चले गए. इन लोगों का घर गोपालगंज है. गोपालगंज में कई लोगों की शराब से मौत हुई है, लेकिन यह लोग वहां पर नहीं गए. सिर्फ मोबाइल पर ट्वीट कर रहे हैं."-पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि शराबबंदी पॉलिसी की वह समीक्षा करें. बिहार में पुलिस वाले भी शराब बेचवाते हैं. शराब की होम डिलीवरी हो रही है. आम जनता डर से शिकायत नहीं करती है क्योंकि पुलिस अपराधियों के द्वारा शिकायत करने वालों को गोली मरवा देती है.

पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं कई बार बोल चुका हूं कि सरकार की नीयत गलत है. गरीबों और दलितों के गांव में शराब बनता है. पंचायत में सबको पता है. सभी को सस्पेंड करना चाहिए. कार्यपालिका, न्यायपालिका और पत्रकारिता से जुड़े सभी लोग इसमें संलिप्त हैं. आज तक किसी एसपी, कलेक्टर को सस्पेंड नहीं किया गया. रोज शराब जब्त होता है. आम आदमी का पैसा दूसरे देश जा रहा है. सौ रुपये की चीज हम 700-800 में खरीद रहे हैं. हम कंगाल भी हो रहे हैं. आम आदमी शराब पीकर जेल भी जा रहा है और मर भी रहा है.

बता दें कि पटना से सिवान जाने के दौरान मशरक के मुन्नी मोड़ पर सोमवार को जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव का जाप कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. स्वागत करने वालों में जाप नेता बब्लू सिंह,भोला सर, विपुल सिंह, शहनवाज हुसैन,साबिर अली समेत दर्जनों जाप कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details