बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ट्रेन की चपेट में आने से बिहार के युवक की दिल्ली में मौत - मायापुरी में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

मायापुरी से काम करने के बाद घर जा रहे एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. वह रेलवे लाइन से होते हुए घर जा रहा था. वह बिहार के छपरा का रहने वाला था. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

train
train

By

Published : Feb 25, 2021, 6:35 PM IST

नई दिल्ली/सारण: बीती देर शाम मायापुरी इलाके में रेलवे लाइन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक मायापुरी से काम करने के बाद नारायणा के लिए पैदल ही जा रहा था. फिलहाल रेलवे पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें - पंचायत चुनाव की बढ़ सकती है तारीख, HC ने आपसी सहमति से EVM विवाद सुलझाने का दिया निर्देश

ट्रेन की चपेट में आया युवक
मायापुरी रेलवे लाइन पर हुए हादसे में ट्रेन की चपेट में आने से एक 32 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक पटरी के साथ-साथ चल रहा था, तभी पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले मौके पर मजदूर यूनियन के लोग पहुंच गए और ट्रेन की आवाजाही को रुकवाया. इसी बीच रेलवे पुलिस भी मौके पर आ गई. छानबीन के बाद मृतक की पहचान दिलीप के रूप में हुई. वह नारायणा गांव में रहता था और मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके में नौकरी करता था. मिली जानकारी के अनुसार, वह बिहार के छपरा का रहने वाला था.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ेंःचाणक्यपुरी: होटल के कमरे में दोस्त ने ही किया दुष्कर्म

रेलवे पुलिस जांच में जुटी
पुलिस को उसके पास से कुछ कागज और दवाइयों की पर्ची मिली है. हालांकि, कोई नोट उसके पास से नहीं मिला है. पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर ये घटना कैसे हुई. अब तक मृतक द्वारा कान में ईयर फोन लगाने की बात सामने नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details