सारण: बिहार के सारण (Saran) जिला अंतर्गत रसूलपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) को लेकर प्रचार के दौरान एक मुखिया प्रत्याशी के वाहन पर अपराधियों द्वारा गोलीबारी (mukhiya Candidate vehicle attacked) की गई. इस गोलीबारी में मुखिया प्रत्याशी के चालक की मौके पर मौत हो गई. मुखिया प्रत्याशी के भैंसुर के सीने में गोली लगी है. उन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इस दौरान मुखिया प्रत्याशी रीता देवी वाहन में मौजूद नहीं थीं.
ये भी पढ़ें: सारण: बनियापुर प्रखंड के पूर्व मुखिया पर बम से हमला, बाल-बाल बची जान
घटना के सम्बंध में बताया गया है कि सारण जिले के रसूलपुर पंचायत (Rasulpur Panchayat) निवासी आलू व्यवसायी मिथलेश प्रसाद की पत्नी रीता देवी मुखिया का चुनाव लड़ रही हैं. आज वह अपने वाहन से चुनाव प्रचार के लिए निकल रही थीं. इसी बीच किसी कारणवश वह प्राचर में नहीं गयीं. उनके भैंसुर मनोज प्रसाद वाहन को लेकर गांव मे प्रचार प्रसार के लिए निकल गए.