सारण: सारण से लगातार संदिग्ध मौत की खबरें सामने आ रही हैं. मंगलवार को मकेर थाना इलाके में दो लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. वहीं बुधवार को सुजानपुर गांव में 4 लोगों की मौत हो गई थी. अब मढ़ौरा के कर्णपुर में 3 और लोगों की संदिग्ध मौत हो ( Three People Died In Saran) गयी है. हालांकि परिजन जहरीली शराब (Poisonous Liquor Death in Saran) को मौत का कारण बता रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन ने ये कहा कि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि जहरीली शराब पीने से ही लोगों की मौत हुई, ये जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.
इसे भी पढ़ें : छपरा में तीन दिनों से गायब युवक निकला जाली नोट का तस्कर, 11.50 लाख के जाली नोट के साथ हुआ गिरफ्तार
गुरुवार को मढ़ौरा के कर्णपुर गांव में ( Death In Karanpur Village Saran) में तीन लोगों की संदिग्ध मौत से प्रशासन में खलबली मच गई है. मढौरा के कर्णपुरा में में राजेश शर्मा, भूलन मांझी, जवाहिर महतो की आज संदिग्ध मौत हुई है. हालांकि इस मामले में कुछ भी कहने से पुलिस प्रशासन परहेज कर रही है. लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया है कि जहरीली शराब पीने से सभी की मौत हुई है. बता दें कि जिले के 3 प्रखंड में अब तक तीन दिनों 9 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों के परिजनों ने आनन फानन में शवों का अंतिम संस्कार भी कर दिया है.
वहीं, जिला प्रशासन ने जहरीली शराब से मौत होने की घटना से इनकार किया है. जिलाधिकारी और एसपी ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. शराब पीने से हुई मौत का मामला अभी जांच के घेरे में है. शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा. सारण एसपी संतोष कुमार ने कहा कि पुलिस टीम लगातार जांच कर रही है और जो भी दोषी होगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. क्षेत्र के शराब माफियाओं के यहां लगातार छापेमारी की जा रही है. कई जगहों से शराब की बरामदगी भी हुई है. संबंधित कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है.