छपराः बिहार के छपरा में एक पंच की पीट-पीटकर हत्या (Murder of a Punch in Chapra) कर दी. घटना सारण जिले के भेल्दी थाने के उमरपुर गांव की है. रुपये के लेनदेन के दौरान हुए विवाद में आरोपियों ने लाठी डंडे से पीटकर पंच की हत्या कर दी. हत्याकांड के आरोपी जयचंद्र साह और उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस की छापेमारी जारी है.
इन्हें भी पढ़ें-Video: फ्री का माल है, लूट लो.. आम तो छोड़िए... पुलिस वाले भी पॉकेट में रखने लगे शराब की बोतल
मृतक देवनाथ राय (60) भेल्दी थाने के पैगा मित्रसेन गांव का निवासी था. मिली जानकारी के अनुसार उमरपुर गांव में दो लोगों के बीच रुपयों का विवाद लंबे समय से चल रहा था. कर्ज की रकम नहीं चुकाने पर कर्ज देने वाले व्यक्ति कर्जदार का मवेशी खोलकर अपने घर लेकर चला गया. मामले में पंच देवनाथ राय ने पहल कर गारंटर बन मवेशी वापस करा दिया.
इन्हें भी पढ़ें- Liquor Loot in Bihar: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, देखते ही देखते खाली हो गई गाड़ी