बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सांसद सिग्रीवाल ने एकमा में रेलवे ओवर ब्रिज का किया उद्घाटन - आमदाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग

बीजेपी सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने एकमा प्रखंड में नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का (Inauguration Of ROB In Ekma) उद्घाटन किया. इस ब्रिज के बन जाने से वाहन चालकों को छपरा से सिवान जाने में सहूलियत होगी. पुल का निर्माण रेलवे विभाग ने कराया है. पढ़ें पूरी खबर.....

एकमा में रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन
एकमा में रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन

By

Published : Jul 9, 2022, 10:14 PM IST

सारण (छपरा):छपरा से सिवान जाने का रास्ता अब और सुगम हो गया. एकमा के आमदाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से भी अब लोगों को मुक्ति मिल जाएगी. दरअसल, यहां पर रेलवे विभाग ने ओवर ब्रिज का निर्माण कर दिया है. जिसका उद्घाटन महराजगंज सांसद जनार्दन सिग्रीवाल (MP Janardan Sigriwal) ने किया है. इस ओवर ब्रिज की लंबाई 885 मीटर है. करीब 22 करोड़ की लागत से ब्रिज का निर्माण कराया गया है. अब इस रूट पर तीन रेलवे ओवर ब्रिज बन गए हैं.

यह भी पढ़ें:VIDEO: रोहतास में इंडियन रेलवे ने बनाया नया कीर्तिमान, सोन पुल पर दौड़ी एक साथ 5 ट्रेनें

जाम से मिलेगी लोगों को मुक्ति: गौरतलब है कि छपरा से सिवान जाने के क्रम में कई जगहों पर छपरा-गोरखपुर की रेलवे लाइन पड़ती है. ऐसे में कई जगहों पर जगह रेलवे क्रॉसिंग है. व्यस्तम रूट होने के कारण कई ट्रेनों के गुजरने से अक्सर रेलवे फाटक बंद रहते थे और लोग घंटो जाम में फंसे रहते थे. कई बार सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती थी और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस ओवर ब्रिज के बन जाने से इस रूट पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों को काफी सहूलियत होगी.

यह भी पढ़ें:अब 1 KM पैदल चलकर दरभंगा एयरपोर्ट जाने का झंझट खत्म, नए ब्रिज बनने से सीधे टर्मिनल तक जाएंगे यात्री

22 करोड़ की लगात से निर्माण:रेलवे ओवर ब्रिज के उद्घाटन मौके पर सांसद सिग्रीवाल ने बताया कि इस पुल की लंबाई 885 मीटर है और इसके बनाने में लागत लगभग 22 crore का खर्च आया है. उन्होंने कहा कि इस ब्रिज के बन जाने से लोगों के सिवान पहुंचने के समय में काफी बचत होगी और लोग अनावश्यक रूप से जाम के झंझट में नहीं फंसेगे. ओवर ब्रिज की सौगत मिलने से स्थानीय लोगों ने भी सांसद को धन्यवाद प्रेषित की. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोग सहित अन्य अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details