सारण:बिहार में ब्लॉक स्तर पर किस तरह से आवश्यक कार्य को बड़े अधिकारियों के द्वारा हील हवाला किया जाता है. इसका जीता जागता उदाहरण सारण जिले के नगरा प्रखंड कार्यालय में देखने को मिला. सीओ और बीडीओ के द्वारा जब विधायक के काम को ही नहीं किया जाता है तो आम आदमी के काम की तो बात ही दूर है. ऐसा ही नजारा नगरा प्रखंड में देखने को मिला.
नगरा CO पर भड़के MLA जितेंद्र राय, कहा- 'हमें इंग्लिश मत पढ़ाओ' - etv bharat
सारण में नगरा सीओ मोहित सिन्हा (Nagra CO Mohit Sinha) पर अव्यवस्था को लेकर विधायक जितेंद्र राय जमकर भड़के. सीओ के जवाब पर विधायक जितेंद्र राय काफी गुस्से में आ गए और सीओ को कहा कि हमें अंग्रेजी मत पढ़ाओ.
नगरा ब्लॉक सीओ पर भड़के विधायक: दरअसल, मरहौरा के विधायक जितेंद्र राय (MLA Jitendra Rai) किसी कार्य को लेकर पहुंचे और नगरा ब्लॉक के सीओ मोहित सिन्हा के द्वारा कहा गया कि अभी तक काम नहीं हो पाया है, क्योंकि हमारे पास कर्मचारी नहीं है. इसके बाद विधायक ने सीओ को कहा कि तुमने इसके लिए जिलाधिकारी से कहा कि आपके पास स्टाफ नहीं है. उसके बाद विधायक जितेंद्र राय काफी गुस्से में आ गए और सीओ मोहित सिन्हा को कहा कि हमें अंग्रेजी मत पढ़ाओ.
'डीएम से करना थी शिकायत': विधायक जितेंद्र राय ने बाद में सीओ को समझाते हुए कहा कि जब तुम्हारे पास स्टाफ नहीं है तो इसकी शिकायत जिलाधिकारी से तुम्हें करनी चाहिए. ताकि यहां जल्दी से जल्दी स्टाफ मिल सके और लोगों को सुविधा हो. आरटीपीएस काउंटर पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहती है और लोग एक काम के लिए महीनों ब्लॉक का चक्कर लगाते रहते हैं और उसके बाद भी उनका काम नहीं हो पाता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP