बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सारण में मतदान के दौरान उपद्रवियों ने तोड़ी EVM, हिरासत में एक शख्स

सोनपुर विधानसभा के नयागांव में मतदान के दौरान हंगामा करते हुए उपद्रवियों ने ईवीएम तोड़ दिया. इसके बाद घटना में शामिल एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

टूटी ईवीएम

By

Published : May 6, 2019, 11:26 AM IST

सारण: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान सारण से मतदान में गड़बड़ी की खबर आ रही है. सारण लोकसभा सीट पर उपद्रवियों ने ईवीएम तोड़ दी है. घटना सोनपुर विधानसभा के नयागांव स्थित 131 नंबर मतदान केंद्र की है. पुलिस ने ईवीएम तोड़ने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है.

उपद्रवियों ने तोड़ी ईवीएम
बताया जा रहा है कि मतदान के दौरान हंगामा करने वाले लोगों ने मतदान केंद्र पर लगा ईवीएम तोड़ दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मतदान केंद्र पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. इस घटना के बाद नयागांव के मतदान केंद्र संख्या 131 पर मतदान कुछ वक्त के लिए बाधित हो गया. हालांकि ईवीएम बदले जाने के बाद फिर से मतदान शुरू कर दिया गया है.

टूटी ईवीएम

सारण में मुकाबला एनडीए बनाम महागठबंधन
सारण सीट पर सीधा मुकाबला एनडीए बनाम महागठबंधन है. इस सीट से लालू के समधी चंद्रिका राय जहां महागठबंधन के उम्मीदवार हैं, वहीं राजीव प्रताप रूडी एनडीए के उम्मीदवार हैं. बिहार की पांच सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details