छपरा:बिहार केछपरा (Illegal Nursing Home In Chapra) जिले के तरैया प्रखंड में अवैध नर्सिंग होम धड़ल्ले से चल रहे हैं. जहां प्रसव के दौरान फिर एक महिला की मौत हो (maternity death during delivery) गई है. डॉक्टरों की लापरवाही से मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विगत 20 दिनों में यह तीसरी घटना है, मृतका तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया निवासी मुकेश कुमार की 25 वर्षीय पत्नी अंजली कुमारी बताई जाती है. जिसे गुरुवार की सुबह लगभग 3-4 बजे प्रसव पीड़ा होने के बाद नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था.
यह भी पढ़ें: टिकारी:- अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को किया गया सील, फर्जी निकला चिकित्सक
निजी अस्पताल में महिला की हुई मौत: बताया जाता है कि डिलीवरी तो नॉर्मल हो गई लेकिन प्रसूता की हालत लगातार बिगड़ती चली गई और अंतिम समय में नर्सिंग होम की संचालिका द्वारा रोगी को बिना नाम पता बताएं मोबाइल के भरोसे उसे पटना रेफर कर दिया गया, जहां एक निजी अस्पताल में पहुंचकर महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद भी पटना स्थित निजी अस्पताल द्वारा परिजनों से साठ हजार रुपये की मांग की गई लेकिन मौत होने के बाद परिजनों ने तरैया स्थित क्लीनिक पर हंगामा करना शुरू कर दिया.
परिजनों ने क्लिनिक पर जमकर किया हल्ला:जिसके बाद महिला चिकित्सक ने पटना फोन करके कुछ पैसे कम करा कर मृतका के शव को परिजनों को दिलवा दिया. शव लेकर परिजन तरैया के अपना मार्केट स्थित अवैध नर्सिंग होम की संचालिका प्रतिभा सोनी के क्लिनिक पहुंचे तब तक कथित महिला चिकित्सक अपने स्टाफ के साथ वहां से फरार हो चुकी थी. जिसके बाद परिजनों ने क्लिनिक पर जमकर हल्ला हंगामा करना शुरू कर दिया.