छपरा: बिहार के सारण जिला अंतर्गत अवतार नगर क्षेत्र में सरयू नदी के पानी में मछली ना होकर शराब मिल रही है. यह सुनने में भले ही थोड़ी अजीब लगे लेकिन ऐसा हुआ है और यह शराब माफियाओं की देन है. दरअसल, दियारा इलाके में ड्रोन के जरिए छापेमारी से परेशान तस्कर अब गंगा नदी में शराब छिपा (Liquor kept in Ganga river recovered in Chapra) रहे हैं. उत्पाद विभाग को नदी में छिपे शराब को तलाशने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. हालांकि उत्पाद विभाग की छापेमारी नावों के जरिए लगातार हो रही है. गंगा नदी में तस्करों के द्वारा छिपाई गई शराब को जब्त किया गया है. इस शराब को ड्रोन से खोजना मुश्किल था लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने संदेह के आधार पर इस जगह को चिह्नित किया. उसके बाद छापेमारी की गयी.
ये भी पढ़ें: बिहार के सीएम नीतीश को रोककर बच्चे ने लगाई गुहार- 'सर हमको पढ़ना है, मेरे पापा शराब पी जाते हैं'
50000 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब नष्ट: छपरा के दियारा इलाके में शराब के खिलाफ छापेमारी लगातार जारी है. इसी क्रम में अवतार नगर में भारी मात्रा में देसी शराब को जब्त कर नष्ट किया गया. नदी में शराब बनाने के समान को छिपा कर रखा गया था. जिसे उत्पाद विभाग ने नाव से पहुंच कर नष्ट कर दिया. अवतार नगर थाना क्षेत्र में नदी में विशेष अभियान चलाया गया और इस अभियान के तहत 11 भाट्टियों को ध्वस्त किया गया और 50000 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को नष्ट किया गया है. इसके साथ ही 300 किलो मीठा, के साथ देसी शराब बनाने का उपकरण और ड्रम इत्यादि भी बरामद किया गया है. 200 लीटर तैयार देसी शराब भी बरामद हुआ.