बनियापुर:छपरा जिले की 10 विधानसभा सीट में बनियापुर विधानसभा सीट पर आरजेडी का कब्जा है. पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई केदार सिंह यहां से वर्तमान विधायक हैं. इससे पहले भी वे इस सीट से विधायक रह चुके हैं. वहीं, गठबंधन के तहत यह सीट वीआईपी पार्टी के खाते में गई है. एनडीए ने वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में वीरेंद्र ओझा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वीरेंद्र ओझा जेडीयू से जुड़े हुए हैं और काफी समय से बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के मजबूत नेता के रूप में जाने जाते हैं.
बनियापुर में दिलचस्प हुई चुनावी जंग
बनियापुर विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला आरजेडी और वीआईपी उम्मीदवार के बीच है. लेकिन इस सीट पर प्लूरल्स पार्टी की चिक्की सिंह और निर्दलीय पुष्पा कुमारी यहां से उम्मीदवार हैं. महिला सशक्तिकरण के नाम पर इस सीट से 2 महिला उम्मीदवार भी मैदान में है. इस बार बनियापुर सीट पर आरजेडी उम्मीदवार केदार सिंह और वीआईपी के उम्मीदवार वीरेंद्र ओझा के बीच कांटे की टक्कर है.