सारण:बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में सारण से निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय ने जीत दर्ज की (Independent candidate Satchidanand Win) है. इस बार बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वो चुनावी मैदान में उतरे थे. उन्होंने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. इसके पहले उन्होंने बीजेपी एमएलसी के रूप में जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें-'लालटेन' ने कटने से बचा लिया संजय सिंह का 'हाथ'.. मुंगेर में MLC सीट पर RJD के अजय सिंह जीते
BJP से बगावत कर लड़ा चुनाव:इस बार बीजेपी ने उन्हें टिकट न देकर एक अन्य उम्मीदवार धर्मेंद्र कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. बीजेपी से बगावत कर वो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे और उन्होंने इस चुनाव में प्रथम वरीयता का मत प्राप्त कर जीत दर्ज की है. इसके साथ ही उनके मुकाबले में आरजेडी उम्मीदवार सुधांशु रंजन थे, जबकि तीसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार धर्मेन्द्र कुमार सिंह, चौथे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार सिंह और पांचवे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुशांत कुमार सिंह रहे.
सारण एमएलसी चुनाव परिणाम:(कुल वोट 5451)
1. सच्चिदानंद राय (निर्दलीय)- 2819
2. सुधांशु रंजन (राजद)- 1982
3. धर्मेंद्र कुमार सिंह (बीजेपी)- 254
4. सुशांत कुमार सिंह (कांग्रेस)- 30
5. बाल मुकन्द चौहान (वीआईपी)- 24
6. संजय कुमार सिंह (निर्दलीय)- 50
7. लालू यादव (निर्दलीय)- 7
8. मैनेजर सिंह (निर्दलीय)- 3