बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Saran MLC Election: निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद दूसरी बार बने MLC, BJP से बगावत कर लड़ा था चुनाव - Bihar MLC Election

सारण एमएलसी चुनाव (Saran MLC Election) में निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. इस बार बीजेपी ने उन्हें टिकट न देकर एक अन्य उम्मीदवार धर्मेंद्र कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. बीजेपी से बगावत कर वो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे और ये जीत दर्ज की.

सारण एमएलसी चुनाव परिणाम
सारण एमएलसी चुनाव परिणाम

By

Published : Apr 7, 2022, 6:21 PM IST

सारण:बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में सारण से निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय ने जीत दर्ज की (Independent candidate Satchidanand Win) है. इस बार बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वो चुनावी मैदान में उतरे थे. उन्होंने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. इसके पहले उन्होंने बीजेपी एमएलसी के रूप में जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें-'लालटेन' ने कटने से बचा लिया संजय सिंह का 'हाथ'.. मुंगेर में MLC सीट पर RJD के अजय सिंह जीते

BJP से बगावत कर लड़ा चुनाव:इस बार बीजेपी ने उन्हें टिकट न देकर एक अन्य उम्मीदवार धर्मेंद्र कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. बीजेपी से बगावत कर वो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे और उन्होंने इस चुनाव में प्रथम वरीयता का मत प्राप्त कर जीत दर्ज की है. इसके साथ ही उनके मुकाबले में आरजेडी उम्मीदवार सुधांशु रंजन थे, जबकि तीसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार धर्मेन्द्र कुमार सिंह, चौथे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार सिंह और पांचवे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुशांत कुमार सिंह रहे.

सारण एमएलसी चुनाव परिणाम:(कुल वोट 5451)
1. सच्चिदानंद राय (निर्दलीय)- 2819
2. सुधांशु रंजन (राजद)- 1982
3. धर्मेंद्र कुमार सिंह (बीजेपी)- 254
4. सुशांत कुमार सिंह (कांग्रेस)- 30
5. बाल मुकन्द चौहान (वीआईपी)- 24
6. संजय कुमार सिंह (निर्दलीय)- 50
7. लालू यादव (निर्दलीय)- 7
8. मैनेजर सिंह (निर्दलीय)- 3

''ये हमारी जीत नहीं है यह हमारे सभी जनप्रतिनिधियों की जीत है. हमारी किसी से कोई लड़ाई नहीं थी और मेरे खून में बीजेपी का डीएनए है. मैं एक बार फिर से कह रहा हूं, लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से ही बीजेपी में आया था. लेकिन अभी मेरे पास समय है. मैं देख लूंगा कि किस तरह से लोग पेश आते हैं और दोनों तरफ से ही संभावनाएं दिखनी चाहिए. बीजेपी में ऊपर वाले लोगों से कोई परेशानी नहीं है, परेशानी नीचे वाले लोगों से है.''-सच्चिदानंद राय, नवनिर्वाचित एमएलसी

सच्चिदानंद राय का लोगों ने किया स्वागत: सारण जिले के बीजेपी नेताओं पर प्रहार (Attack on BJP leaders of Saran district) करते हुए सच्चिदानंद राय ने कहा कि इन्हीं लोगों के कारण मेरे साथ इस तरह का व्यवहार किया गया है. वहीं जीत के बाद बाहर निकलने पर इंजीनियर सच्चिदानंद राय का लोगों ने अबीर गुलाल उड़ाकर और माला पहनाकर जमकर स्वागत किया.

ये भी पढ़ें-Purnea MLC Election: BJP के दिलीप जायसवाल ने लगातार तीसरी बार दर्ज की जीत, RJD प्रत्याशी को दी पटखनी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details