छपरा:सारण के जिला मुख्यालय छपरा में शुक्रवार को कृषि कानून और विधानसभा में विपक्ष के विधायकों की पिटाई के विरोध में बुलाए गए बंद का असर दिखा. बंद के चलते सड़क पर ट्रैफिक कम रहा. दुकानें नहीं खुलीं.
यह भी पढ़ें-बिहार बंद का दिखा व्यापक असर, देखें किस जिले में क्या रहा हाल
सुबह 10:00 बजे तक तो सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा बंद समर्थक सड़कों पर उतरे और छपरा शहर में जगह-जगह जाम लगा दिया. छपरा के पश्चिमी प्रवेश द्वार बरहमपुर को राजद समर्थकों ने बंद कर दिया. इसके चलते छपरा-बलिया सड़क मार्ग और छपरा-सिवान सड़क मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया.
शांतिपूर्ण रहा बंद
इसके बाद बंद समर्थकों ने छपरा शहर का रुख करते हुए छपरा के नगरपालिका चौक, थाना चौक, साहिबगंज चौक और दारोगा राय चौक सहित कई जगहों पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन ने बंद से निपटने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी. बंद छपरा में शांतिपूर्ण रहा. कहीं से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली.
बंद समर्थकों ने शहर में घूम-घूमकर दुकानें बंद कराई. छपरा में मरहौरा से राजद विधायक जितेंद्र राय, छपरा जिला अध्यक्ष सुनील राय और वामदल के नेता अरुण कुमार सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ नगरपालिका चौक पर डटे रहे.