छपरा:शहर में छठ महापर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. स्थानीय लोगों ने शहर की गलियों को आकर्षक ढंग से सजाया है. शहर की सड़कों और गलियों के अलावा छठ घाट की सफाई की पूरी जिम्मेदारी स्थानीय युवाओं के हाथ में है. छठ की तैयारियों को लेकर प्रशासन की कोई कदम नहीं उठाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने खुद ही छठ की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
प्रशासन की लापरवाही
छपरा में बारिश की वजह से शहर के घाटों का बुरा हाल है. घाट पर लबालब पानी भरा हुआ है. जिस वजह से व्रतियों को खतरा हो सकता है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से अबतक कुछ नहीं किया गया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए स्थानीय लोग आपसी खर्च से ही चचरी पुल का निर्माण कर रहे हैं. छठ घाट की तैयारियां कर रहे कार्यकर्ताओं ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की ओर से इस बार छठ की तैयारियों को लेकर किसी तरह का सहयोग नहीं किया गया है.