बिहार

bihar

ETV Bharat / city

प्यार की खौफनाक सजाः प्रेमिका ने फोन कर प्रेमी को घर बुलाया, फिर परिजनों ने जहर देकर मार डाला - छपरा में प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की हत्या की

प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी को जहर खिला कर मार डाला. जहर देने के बाद बेहोश होने पर उसे घर के पास एक पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही प्रेमी की मौत हो गई.

सारण
सारण

By

Published : Sep 6, 2021, 4:02 PM IST

सारणः छपरा में प्रेम के बदले एक लड़के को धोखा मिला. धोखा भी ऐसा कि उसकी जिंदगी ही चली गई. लड़के के प्रेम का अंत देख लोगों के आंखों में आंसू छलक पड़े. बता दें कि पहले तो प्रेमिका ने प्रमी को घर पर फोन कर बुलाया. फिर परिजनों ने मारपीट कर जहर खिला दिया. बेहोशी की हालत में उसे एक पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया. अस्पताल ले जाने के बाद भी वह बच ना सका.

ये भी पढ़ें- बेटी के प्रेमी को घर बुलाया... रातभर पोल से बांधकर पीटा फिर गर्दन तोड़कर ले ली जान

जिस गांव में लड़के को प्रेम हुआ था, उसी गांव में उसकी मौसी भी रहती थी. गड्ढे में फेंके होने की जानकारी परिजनों को लगी तो सभी तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन इसके बाद भी प्रेमी की जान नहीं बच सकी. यह मामला सारण जिला के मढौरा और मुफस्सिल थाना से जुड़ा हुआ है.

देखें वीडियो

प्रेमी के परिजनों की मानें तो लड़के को लड़की ने अपने घर बुलाया. जहां प्रेमिका के परिजनों ने उसकी पिटाई की और जहर खिला दिया. पिटाई और जहर से बेसुध प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने घर से कुछ ही दूर एक पानी भरे बड़े गड्ढे में फेंक दिया.

जिसकी सूचना उसी गांव में रहने वाली प्रेमी की मौसी को मिली तो वह मौके पर पहुंची. प्रेमिका के परिजनों के विरोध के बाद भी बेहोश प्रेमी को लेकर मढ़ौरा अस्पताल पहुंची. जहां से बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर किया गया. लेकिन प्रेमी ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.

मृतक प्रेमी छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसहिया निवासी तारकेश्वर शर्मा का 23 वर्षीय पुत्र पप्पू शर्मा है. जिसे मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बरदहिया की रहने वाली युवती से प्रेम हो गया था. मृतक पप्पू शर्मा की मौसी की शादी बरदहिया में ही हुई थी.

मौसी के घर आने-जाने के क्रम में उसे बरदहिया निवासी एक लड़की से प्रेम हो गया था. हालांकि पुलिस इस मामले में ठोस जानकारी के बिना अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन परिजन कह रहे हैं कि लड़की ने प्रेम के बाद उसे धोखा दिया है.

यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: प्रेमिका के दरवाजे पर प्रेमी के अंतिम शब्द, 'बाप रे बाप... कहां गेलs हो चाचा.. बचावs'

ABOUT THE AUTHOR

...view details