छपरा: बिहार के छपरा में एक मनचले ने दुष्कर्म में असफल रहने पर एक किशोरी को चाकू मारकर जख्मी (Girl Stabbed in Chapra) कर दिया है. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जख्मी किशोरी का सामुदायिक अस्पताल में उपचार किया गया. इस वारदात की शिकार किशोरी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगा रही है लेकिन उसकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है. यह मामला अमनौर के खास पट्टी गांव का बताया जा रहा है. थक-हारकर ग्रामीणों ने एसपी को फोन कर इसकी शिकायत की.
ये भी पढ़ें: कैमूर में रिश्ता शर्मसार, नशेड़ी पिता ने 2 बेटियों को बनाया हवस का शिकार
चाकू से किया जानलेवा हमला: बताया जाता है कि किशोरी शनिवार की सुबह शौच के लिए गयी थी. इसी दौरान गांव के एक मनचले ने सुनसान जगह पर उसका हाथ पकड़ लिया. उसका मुह बंद कर दुष्कर्म की कोशिश की. किशोरी के विरोध करने पर आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ दिये. जब किशोरी शोर मचाने लगी तो आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया जिससे वह जख्मी हो गयी. किशोरी के सीने और हाथ पर चाकू का वार लगा है. घायल किशोरी किसी तरह से घर पहुंची. उसके बाद ग्रामीणों ने खून से लथपथ किशोरी का सामुदायिक अस्पताल इलाज कराया.