बिहार

bihar

ETV Bharat / city

छपरा में लोन के नाम पर दर्जनों महिलाओं से लाखों की ठगी, फाइनेंस कंपनी फरार - ईटीवी भारत न्यूज

छपरा में भेल्डी थाना क्षेत्र के बाजार स्थित ASK FINANCINAL LIMITED नाम का ऑफिस बनाकर फ्रॉड कंपनी ने लाखों रुपया ठगकर फरार हो गयी. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में बड़ा फ्रॉड
छपरा में बड़ा फ्रॉड

By

Published : Aug 26, 2022, 9:12 AM IST

सारण: बिहार केछपरा (Fraud in Chapra)से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक फ्रॉड कंपनी ने लाखों रुपये ठगकर फरार हो गयी है. जिले के भेल्डी थाना क्षेत्र के बाजार स्थित ASK FINANCINAL LIMITED नाम का ऑफिस बनाकर लाखों रुपया ठग लेने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि पहले इंश्योरेंस के नाम पर 2100 रुपया का रसीद कटवाया फिर बताया कि दूसरे दिन आपके खाते में पैसा चला जायेगा. पैसा नहीं आने पर जब महिलाएं फाइनेंस कंपनी के एजेंट को फ़ोन किया तो मोबाइल बंद आने लगा. जिसके बाद सभी महिलाएं ने भेल्दी बाजार स्थिति NH-722 ऑफिस पर पहुचीं, तो पता चला कि ऑफिस बंद कर के कंपनी फरार है.

ये भी पढ़ेंः कटिहार के ट्रेडिंग कंपनी ने ग्वालियर में एक तेल कारोबारी को लागया 70 लाख का चपत, FIR दर्ज

300 महिलाएं हुईं ठगी की शिकार:इस ठगी के शिकार में लगभग 300 के आसपास महिलाएं बताई जा रही हैं. पैसा लेने के बाद जब फाइनेंस कंपनी के एजेंट का फोन नहीं लगा. तो लोगों के अंदर शक हुआ, फिर दिए हुए पता पर लोग पहुंचे तो, पता चला कि ताला बंदकर के फरार है. जिसमें तरैया, अमनौर, भेल्दी, परसा, डेरनी थाना के महिलाएं ठगी का शिकार हुईं हैं.

ठगा महसूस कर रहीं हैं महिलाएं: महिलाओं ने अपना छोटी-छोटी बिजनेस करने के लिए फाइनेंस कंपनी से लोन कराये थे. लेकिन आज खुद ठगा महसूस कर रही हैं. हालांकि सरकार भी प्राइवेट फाइनेंस कंपनी को पहले पैसा देने से मना करती है और लोगों को जागरूक भी करती है फिर भी गांव की भोली भाली महिलाएं ठगी की शिकार हो जाती हैं.

"कंपनी वाले बोले थे कि आपके खाते में 55 हजार रुपया जायेगा. जिसका किस्त 2785 रुपए का होगा. पैसा लेने के बाद जब फाइनेंस कंपनी के एजेंट का फोन नहीं लगा तो लोगों के अंदर बेचैनी हुआ, फिर दिए हुई पता पर पहुचे तो, पता चला कि ताला बंदकर के फरार है." - पीड़ित महिला

ये भी पढ़ेंः Samastipur Crime News: इंस्ट्राकार्ट कंपनी के दफ्तर में हथियारों के बल पर लाखों की लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details