छपरा: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर मतदान जारी है. सारण संसदीय क्षेत्र के कई हिस्सों में आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. छपरा विधानसभा अंतर्गत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्मारक स्थल में भी आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां वोटिंग को लेकर सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी. धीरे-धीरे मतदाता की तादाद भी वहां बढ़ने लगी.
छपरा: पांचवें चरण का मतदान जारी, पिंक बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - voter
महिलाओं को वोटिंग के दौरान सहुलियत के लिए पिंक बूथ या सखी मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. वहीं, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पिंक बूथों पर सुरक्षा की पूरी तैयारी
महिलाओं को वोटिंग के दौरान सहुलियत के लिए पिंक बूथ या सखी मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. बूथ संख्या 215 और 216 पर पिंक बूथ है. यहां सुबह से ही सुरक्षा बलों की तैनाती और मतदान कर्मियों की भीड़ देखी जा रही हैं. मतदान केंद्र संख्या 215 में 1015 मतदाता और मतदान केंद्र संख्या 216 पर 586 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
पांच सीटों पर चुनाव
बता दें कि इसी मतदान केंद्र पर सारण के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसपी हरकिशोर राय, आयुक्त लोकेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी व पदाधिकारी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पांचवें चरण में राज्य की पांच सीटों, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी में वोट डाले जा रहे हैं.