सारण:जिले के छपरा शहर में हो रहे एक निजी कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ने अपराध से लड़ने के लिए लोगों से साथ देने की अपील की.दरअसल, स्वर्ण व्यवसायियों की राष्ट्रीय स्तर की संगठन इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन ने सारण इकाई का उद्धघाटन किया है. इस दौरान स्वर्णजयंती समारोह का विधिवत आयोजन किया गया. इसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय शामिल रहे, और लोगों से अपील की.
अपराध से लड़ने के लिए आमलोगों का साथ मांगा
अपराध को जड़ से मिटाने के लिए डीजीपी ने आमलोगों का साथ मांगा. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों से लड़ सकती है, लेकिन अपराध की संस्कृति से नहीं लड़ सकती. इसके लिए आम लोगों को साथ आना होगा. जाति, धर्म, मजहब, संप्रदाय, दल और रिश्तेदार के नाम पर अपराधियों को संरक्षण दी जाती है. अपराधी का कोई धर्म या जाति नहीं होता, लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए अपराधी इन चीजों की छतरी ओढ़ लेते हैं.