सारण:बिहार के सारण जिले में (Crime In Saran) इन दिनों अपराधी बैखौफ हो गये हैं. आये दिन लूट, छिनतई जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के अरवां खाकी मठिया मुख्य सड़क की है. जहां रसूलपुर के निकट बाइक सवार अपराधियों ने देसी पिस्टल के बल आर्मी जवान की बाइक लूट ली. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने जवान को कट्टे से हमला कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया.
इसे भी पढ़ें : युवक को घर से बुलाकर ले गए बदमाश.. फिर सीने में कट्टा सटाकर मारी गोली.. हत्या से दहशत
घटना शुक्रवार की शाम की है. जख्मी आर्मी जवान बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी निवासी 48 वर्षीय बीरेंद्र राय बताया जा रहा है. जिनका इलाज खाकी मठिया में एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. अपराधियों की प्रहार से आर्मी जवान का सिर फट गया है. घटना के विषय में जख्मी आर्मी जवान ने बताया कि वह एक सप्ताह पूर्व छुट्टी लेकर घर आया है. वह जरुरी काम के लिए छपरा गया था. देर शाम को घर लौट रहा था.
इसी दौरान एक ही बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने उसे रसूलपुर मंदिर के निकट रुकने का इशारा किया. उसके नहीं रुकने पर तीनों ने पीछा किया. फिर कट्टे का भय दिखा बाइक लेने का प्रयास किया. आर्मी के जवान के विरोध करने पर अपराधियों ने उसे जख्मी कर दिया. फिर इत्मीनान से बाइक लेकर उत्तर दिशा में फरार हो गये. इधर, जख्मी जवान सड़क पर ही धाराशायी होकर गिर गया. जिसे राहगीरों ने खाकी मठिया पहुंचाया.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों व थाने को दी. घटना की सूचना पर नगरा तथा बनियापुर पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं, सरेशाम इस तरह की घटना होने से स्थानीय लोगों ने पुलिस के प्रति खासा आक्रोश है. स्थानीय लोगों की मानें तो यह क्षेत्र अपराधियों के लिए सेफ जोन है. यह क्षेत्र चार थाना क्षेत्र नगर, जलालापुर, बनियापुर तथा गौरा ओपी की सीमा क्षेत्र में आता है, जिसके कारण भी अपराधी यहां आए दिन घटना को अंजाम देते हैं.
इन्हें भी पढ़ें- आरा-छपरा पुल पर बदमाशों ने फाइनेंस कर्मियों को ओवरटेक कर रोका, लूट लिए 1.49 लाख रुपये
नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999