छपरा: भारतीय जनता पार्टी के जिला आवासीय प्रशिक्षण शिविर (BJP Residential Training Camp in Chapra) के दूसरे दिन सातवें सत्र में बिहारसरकार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Bihar Deputy CM Renu Devi) मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं. उपमुख्यमंत्री रेणु ने भाजपा के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेई के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
ये भी पढ़ें:भिखारी ठाकुर की 134 वीं जयंती पर सारण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
सत्र को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने अंत्योदय योजना पर अपना विचार रखा. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने सबसे पहले अंत्योदय योजना को लागू किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने किया. आठवें सत्र के मुख्य वक्ता राजेश वर्मा थे. नौवें सत्र के मुख्य वक्ता सांसद रामकृपाल यादव थे. उन्होंने भारत का बढ़ता सुरक्षा सामर्थ्य विषय पर अपना वक्तव्य दिया. सत्र 10 के मुख्य वक्ता बृजेश रमण सिंह थे. 11वें सत्र के मुख्य वक्ता महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और 12वें सत्र के मुख्य वक्ता सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह थे.