बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सारण फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत, मंत्री प्रमोद कुमार ने की फिल्म सिटी बनाने की घोषणा - बिहार के कलाकार

सारण फिल्म फेस्टिवल के दौरान बिहार सरकार के कला और संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने नालंदा में फिल्म सिटी के निर्माण की घोषणा की. इस दौरान मशहूर अभिनेता अखिलेंद्र मिश्र भी मौजूद रहे, जिन्होंने शिव तांडव श्रोत सुनाकर दर्शकों का मन मोह लिया.

chhapra
फिल्म फेस्टिवल

By

Published : Dec 3, 2019, 8:27 PM IST

छपरा:मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से सारण फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के कला और संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने किया. फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और चंद्रकांता सीरियल के प्रसिद्ध कलाकार अखिलेंद्र मिश्रा ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही मनोज भावुक जैसे कई भोजपुरी कलाकार भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

पेश है रिपोर्ट

नालंदा में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा
वहीं, कला और संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार के कलाकारों के लिए नालंदा में एक प्रशिक्षण संस्थान और फिल्म सिटी के निर्माण की घोषणा की है. यहां बिहार के कलाकारों को मुफ्त प्रशिक्षण और बिहार में फिल्म बनाने पर सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया को स्वीकृत कराने के लिए उद्योग विभाग भेजा गया है.

अखिलेंद्र मिश्रा ने बढ़ाया प्रोत्साहन
छपरा में पहली बार आयोजित 2 दिवसीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में देश-विदेश की कई टेली फिल्में दिखाई जाएंगी. कार्यक्रम के दौरान मशहूर अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने कहा कि छपरा शहर के कलाकारों को अच्छा प्लेटफॉर्म मिले, इसके लिए वह प्रयास करेंगे. उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि ऐसा आयोजन हर साल किया जाना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शिव तांडव श्रोत भी सुनाया.

दर्शकों को संबोधित करते अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा

यह भी पढ़ें-लालू यादव के शासन काल के बाद घाटे में भारतीय रेलवे, तेजस्वी बोले- ठोको ताली

ABOUT THE AUTHOR

...view details