सारण:बिहार केछपरा जिले में नीट की परीक्षा (NEET UG 2022) में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि बिहार के छपरा जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. नीट का रिजल्ट (NEET Result 2022) आने के बाद दरियापुर प्रखंड के अनामिका कुमारी और शिक्षक दंपती के पुत्र अभिषेक आनंद ने नीट की परीक्षा में काफी उम्दा प्रदर्शन किया है. जिले के पानापुर प्रखंड के महम्मदपुर गांव निवासी शिक्षक दंपती के पुत्र अभिषेक आनंद ने नीट की परीक्षा में 98 पर्सेंटाइल अंक लाकर पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया है.
ये भी पढ़ेंः- Neet ug 2022 Result: कोटा की तनिष्का टॉपर, साझा किया सफलता का राज!
बधाई देने वालों का लगा ताता:अभिषेक ने कुल 606 अंक प्राप्त किया है. अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. अभिषेक के पिता प्राथमिक विद्यालय फकुली में पदस्थापित हैं वहीं शिक्षक दंपति के पुत्र अभिषेक आनंद ने 606 अंक प्राप्त किया है. रिजल्ट आने के बाद बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है.
अनामिका ने भारत में 19035 वां स्थान किया हासिल:वही दरियापुर प्रखण्ड क्षेत्र के फुरसतपुर निवासी अनामिका सिंह ने नीट परीक्षा में 604 अंक प्राप्त कर के पूरे भारत में 19035 वां स्थान हासिल किया है. उसके पिता अशोक सिंह पीडीएस की दुकान चलाते है, वहीं माता मंजू सिंह गृहिणी है. इसके बावजूद ग्रामीण परिवेश में रहते हुए उसने इतनी महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.
चयन होने के बाद परिजनों में खुशी का माहौल:परिजनों ने बताया की उसकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में तथा बाद में कुछ दिनों के लिए हाजीपुर में भी हुई थी. वह चार भाई बहनों में सबसे छोटी है. अनामिका ने बताया की बचपन से ही मेरा उद्वेश्य था कि चिकित्सक बन कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की सेवा करू. जिससे की ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को भी उचित इलाज मिल सके. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों के सफल मार्गदर्शन को दिया है. नीट में चयन होने के बाद घर परिवार वालों परिजनों और स्थानीय लोगों में काफी खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ेंःसितंबर में होगी बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा, पेपर लीक होने के कारण रद्द हुआ था एग्जाम