छपरा: बिहार मेंउत्पाद विभागकी टीम शराबबंदी (liquor ban in Bihar) कानून को लागू करवाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. जिसके कारण लगातार शराब तस्करों, शराब कारोबारियों, और शराबियों की गिरफ्तारी भी की जा रही है. इसी क्रम में सारण जिला उत्पाद विभाग टीम ने सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के दियारे में पटना उत्पाद विभाग की मोटरबोट टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान में 2-2 ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया गया.
ये भी पढ़ें : बांकाः पुलिस डाल-डाल तो शराब तस्कर पात-पात, ट्रक में बनवा लिया तहखाना
दर्जनों शराब की भट्टियों को किया गया ध्वस्त:इस अभियान के दौरान दर्जनों अवैध चुलाई शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया गया. मौके पर भट्टी में काम आने वाली ड्रमो को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर नष्ट कर दिया गया. इस दौरान भट्टियों के पास दो घोड़े भी नजर आए, जिनकी पीठ पर ट्रकों के ट्यूब में चुलाई की शराब भर कर रखी हुई उत्पादकर्मियो ने बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया.
दो दो ड्रोन कैमरे से निगरानी:सारण के उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर (Action of Excise Department against liquor mafia) रहा है. इस कार्रवाई को दिघवारा थाना क्षेत्र में ड्रोन कैमरा और मोटरबोट के द्वारा अंजाम दिया गया है. किसी भी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, कारोबारियों का पता लगाकर मामला दर्ज किया जाएगा.
"अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस कार्रवाई को दिघवारा थाना क्षेत्र में ड्रोन कैमरा और मोटरबोट के द्वारा अंजाम दिया गया है. किसी भी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, कारोबारियों का पता लगाकर मामला दर्ज किया जाएगा "- रजनीश, उत्पाद अधीक्षक, सारण
बिहार में लागू है पूर्ण शराबबंदी:बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete liquor ban in Bihar) लागू है. इसके बावजूद शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार सरकार ने 5 अप्रैल 2016 को ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू कर दिया था. सीएम नीतीश कुमार (cm Nitish Kumar) ने राजस्व के भारी नुकसान को दरकिनार करते हुए अपराध और घरेलू हिंसा को कम करने के मकसद से ये कदम उठाया था. लेकिन प्रदेश में देसी और विदेशी शराब धड़ल्ले से बिक रही है.
इसे भी पढ़ें : ट्रक में तहखाना बनाकर हो रही थी अवैध हथियार की तस्करी, 1000 लीटर शराब भी बरामद