बिहार

bihar

ETV Bharat / city

छपरा में कुख्यात टिंकू शर्मा समेत 5 अपराधी गिरफ्तार, मरहौरा लूटकांड समेत कई मामलों में थी तलाश - Saran SP Santosh Kumar

छपरा में कुख्यात टिंकू शर्मा गिरफ्तार (Notorious Tinku Sharma arrested in Chapra) हो गया है. सारण पुलिस ने 5 बदमाशों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया है. वहीं मरहौरा में 20 फरवरी को घटित गृह डकैती सहित कई लूट के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है.

छपरा में 5 अपराधी गिरफ्तार
छपरा में 5 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Feb 28, 2022, 10:32 PM IST

छपरा:बिहार के छपरा में 5 अपराधी गिरफ्तार (5 Criminals Arrested in Chapra) हुए हैं. वर्ष 2020 में लूटपाट के दौरान सेवानिवृत्त सैनिक की हत्या सहित एक दर्जन से अधिक कांडों में वांछित फरार कुख्यात मोस्ट वांटेड अपराधी टिंकू शर्मा सहित पांच अपराधियों को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पांच देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल सहित 22 राउंड गोली और लूट के मोबाइल के साथ-साथ नकदी और अन्य सामान बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: छपरा मंडल कारा के बैरक में बरामद हुआ मोबाइल और चार्जर, छापेमारी में खुलासा

इस बारे में जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार (Saran SP Santosh Kuma) ने कहा कि मरहौरा थाना अंतर्गत पटेढ़ी जलाल में डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पांच देसी कट्टा और 22 चक्र गोली और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है. कई वर्षों से लूट डकैती और हत्या में वांछित मोस्ट वांटेड टिंकू शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान मरहौरा थाना अंतर्गत 22 फरवरी की रात्रि पटेढ़ी जलाल में घटित डकैती घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए उनकी निशानदेही पर घटना में लूटे गए मोबाइल नगद एवं अन्य सामानों की बरामदगी भी हुई है. इस कांड में शामिल पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

टिंकू शर्मा और रविंद्र रावत पूर्व में भी लूटपाट के कई कांडों में जेल जा चुके हैं. बनियापुर, मरहौरा, खैरा में डकैती कांड में भी यह सम्मिलित थे. टिंकू शर्मा सारण जिले में कई थानों में हुई वारदातों और विभिन्न कांडों में आरोपी है. इसी के साथ ही रविंद्र रावत बनियापुर और मरहौरा थाना में दो-दो मामले में नामजद अभियुक्त है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details