सारण: पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के सोनपुर स्टेशन (Sonpur Station) पर शुक्रवार की शाम अंबेडकरनगर से कामाख्या को जाने वाली 09305 डाउन वीकली ट्रेन ट्रेन की जनरल बोगी से आरपीएफ ने 6 बोराें में बंद 108 कछुए बरामद (Tortoise Recovered) किये हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि एक कछुए का वजन करीब 10 किलोग्राम है. छापेमारी के दौरान तस्कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार शख्स की मौत के बाद बवाल, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
इस मामले में फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. आशंका जतायी जा रही है कि 108 कछुओं को तस्करी के लिए असम ले जा रहा था. बताया गया कि शाम के 5:45 में इंदौर के अंबेडकरनगर कामाख्या वीकली एक्सप्रेस सोनपुर के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी थी. आरपीएफ के जवान जांच के लिए ट्रेन में चढ़े. जनरल बोगी में रखे कुछ बोरों में हलचल देखकर जवानों को शक हुआ. वहां मौजूद यात्रियों से रेल पुलिस ने पूछताछ की लेकिन किसी को भी बोरे के बारे में जानकारी नहीं थी.
जब बोरे को खोला गया तो उसमें जीवित कछुए पाए गए. इस तरह 6 बोरे व एक पोटली में कुल 108 कछुए थे. इस संदर्भ में आरपीएफ कमांडेंट श्रीनिवास राव ने कहा कि अभी मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद ही बरामद कछुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. जब्त कछुआ को वन विभाग के पदाधिकारी को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें: पाबंदी के बावजूद लग सकता है सोनपुर मेला, राजीव प्रताप रूडी ने कहा- जब लोग जुटेंगे तो मेला लगेगा ही