बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भागलपुर में गंगा स्नान के दौरान युवक डूबा, शव की खोजबीन में जुटी SDRF की टीम - ईटीवी न्यूज

भागलपुर में गंगा में स्नान के दौरान युवक डूब (Youth Drowned in Bhagalpur) गया. शव की पहचान हो गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे, परिजनों ने पुलिस और एसडीआरएफ टीम को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद शव की खोजबीन में एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है. अभी तक युवक का शव नहीं मिला है.

गंगा स्नान के दौरान युवक डूबा
गंगा स्नान के दौरान युवक डूबा

By

Published : Apr 2, 2022, 11:02 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में गंगा नदी में एक युवक डूब (Youth Drowned in Ganga River in Bhagalpur) गया.सुलतानगंज अजगैबीनाथ गंगा घाट पर स्नान के दौरान, गंगा नदी की तेज धारा में बह जाने से 17 वर्षीय युवक नदी में डूब गया. डूबे हुए युवक की पहचान, मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के, मिल्की टोला निवासी मनोज शाह के 17 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-Live Video: गांधी घाट पर गंगा में डूबा नीरज, जान बचाने की बजाय भाग खड़े हुए दोस्त

गंगा में नहाने के दौरान युवक डूबा:मिली जानकारी के अनुसार,आनंद अपने पांच दोस्तों के साथ गंगा में स्नान करने गंगा घाट पहुंचा था. जहां स्नान करने के दौरान वह गंगा नदी की तेज धार में बह गया. गहरे पानी में चले जाने के कारण वो डूब गया. घटना की सूचना पर, रोते बिलखते परिजन गंगा तट पहुंचे. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को दी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचकर शव की खोजबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details