बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बांका: ऑटो-बाइक की टक्कर में युवक की मौत, 6 घायल - हंसडीहा स्टेट हाईवे

बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है. वहीं, मृतक राजेंद्र हरिजन की पत्नी संगीता देवी के आवेदन पर ऑटो चालक और बाइक चालक पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

banka
ऑटो और बाइक की टक्कर

By

Published : Jan 25, 2020, 12:29 PM IST

बांका: जिले के हंसडीहा स्टेट हाईवे पर गुड़िया मोड़ के पास ऑटो और बाइक में टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि ऑटो में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं, मृत युवक की पहचान मिर्जापुर गांव निवासी गोविंद हरिजन के पुत्र राजन हरिजन के रूप में हुई है.

6 लोग गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि बौंसी से यात्रियों को लेकर ऑटो श्याम बाजार की ओर जा रहा था. तभी गुड़िया मोड़ के पास सामने से आ रही बाइक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गई. ऑटो पर सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में बाइक चालक सुजापुर गांव निवासी दीप नारायण झा का 32 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

ऑटो और बाइक की टक्कर हो गई

घायलों को भागलपुर रेफर किया गया
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए बौंसी रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉ. संजीव कुमार ने ऑटो पर सवार जख्मी राजेंद्र हरिजन को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.

एफआईआर दर्ज
बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है. वहीं, मृतक राजेंद्र हरिजन की पत्नी संगीता देवी के आवेदन पर ऑटो चालक और बाइक चालक पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details