भागलपुर: शिक्षा का ज्ञान बांटने से बड़ा कोई सामाजिक कार्य नहीं. इस उद्देश्य से जरूरतमंद और गरीब परिवारों के बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने के लिए भागलपुर (Bhagalpur) जिले के सबौर के आर्य टोला के रहने वाले योगेंद्र ठाकुर अपने घर पर निशुल्क कोचिंग (Free Coaching) दे रहे हैं. करीब 20 साल से लगातार विद्यार्थियों में ज्ञान का दीप जला रहे हैं. मौजूदा समय में योगेंद्र ठाकुर हायर सेकेंडरी में पढ़ने वाले छात्रों को भी प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी करवा रहे हैं. वे न सिर्फ विद्यार्थियों का भविष्य संवार रहे हैं बल्कि समाज को भी बेहतर संदेश दे रहे हैं. उनका मकसद है कि आर्थिक रूप से कमजोर कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे.
ये भी पढ़ें:तस्करी का ये तरीका देखकर बेहोश हो जाएंगे शराबी.. पुलिस के भी होश फाख्ता
वसुंधरा परिवार में पढ़ने वाली छात्रा नूतन कुमारी ने बताया कि टीएनबी लॉ कॉलेज की छात्रा है. वह यहां करीब 5 वर्षों से पढ़ रही है. उसने बताया कि वसुंधरा परिवार के बारे में उन्हें अपने गांव की रहने वाली एक छात्रा से जानकारी मिली. उसके बाद वह यहां आयी. यहां आने के बाद पता चला कि शिक्षा ही सिर्फ मानव जाति के लिए आवश्यक नहीं है, शिक्षा के साथ-साथ कैसे समाज को साथ लेकर चलें, उसके बारे में भी जानकारी मिली.
संगीता कुमारी ने बताया कि इंटर में पढ़ने के दौरान वसुंधरा परिवार के बारे में जानकारी मिली. उसके बाद से वे शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. वह बीते 9 साल से वसुंधरा परिवार से जुड़ी हुई हैं. वसुंधरा परिवार में शिक्षक योगेंद्र ठाकुर शिक्षा के साथ-साथ मानव जाति के कल्याण के बारे में बताते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले जब सड़क दुर्घटना में उनका पैर टूट गया तो उन्होंने अपने आगे की जिंदगी को लेकर सोचना छोड़ दिया. इस दौरान शिक्षक योगेंद्र सर उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने के बारे में बताया और वह अब फिर से पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई कर रही है.