बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कृषि की नई तकनीक बढ़ाएगी किसानों की आमदनी- वंदना किनी - sarkar

वंदना किनी ने कार्यशाला में कहा कि अगर किसान नई तकनीकी यंत्र अपनाकर खेती करनी शुरू कर दें तो 1 एकड़ में कई गुना कृषि उत्पादन हो सकता है.

कार्यशाला

By

Published : May 15, 2019, 1:38 PM IST

भागलपुर: कृषि भवन परिसर में खरीफ फसल महाभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें भागलपुर रेंज कमिश्नर वंदना किनी ने भी शिरकत की. जहां उन्होंने किसानों को कृषि की नई तकनीक और आधुनिक खेती के तौर-तरीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया.

वंदना किनी ने कार्यशाला में कहा कि अगर किसान तकनीकी यंत्र अपनाकर खेती करना शुरू कर दें तो खेती में दुगुनी आमदनी हो सकती है. तकनीकी यंत्र के उपयोग से 1 एकड़ में कई गुना कृषि उत्पादन हो सकता है. साथ ही उन्होंने कृषि विभाग के पदाधिकारियों और किसानों से कहा कि वर्तमान में जो मेकेनिकल यंत्र किसान को सहूलियत देने के लिए लाए गए हैं वह किसानों को बेहतरी की ओर ले जाएंगे.

कार्यशाला का आयोजन

जानकारी का अभाव
वंदना किनी ने कहा कि किसान भाई कृषि के आधुनिक तौर-तरिकों को लेकर इतने जागरूक नहीं हैं. मेकेनिकल यंत्र में सरकार काफी सब्सिडीज भी दे रही है, लेकिन जानकारी के अभाव में किसान उसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि अधिकारी किसानों को इसकी जानकारी देकर उन्हें जागरूक करें.

योजनाओं की हो जानकारी
वंदना किनी का कहना है कि किसानों के लिए काफी योजनाएं चलती हैं. जिसकी जानकारी उन्हें नहीं होती. कृषि अधिकारी उन योजनाओं के बारे में किसानों को बताएं ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि समय-समय पर विभाग कृषि मेले का भी आयोजन करता हैं. उसमें कई तरह के यंत्रों कि प्रदर्शनी की जाती है. आज के युग में संभव नहीं कि हाथ से और बैलों से खेती की जा सके. इसलिए किसान कृषि की अधुनिक तकनीक अपनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details