नवगछियाः बिहार के नवगछिया पुलिस जिले में अपराधियों ने कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Witness Shot Dead By Criminals In Naugachia) कर दी. मृतक नवगछिया सिविल कोर्ट से एक केस में गवाही देकर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार बैखौफ अपराधियों के समूह ने एनएच 31 पर ओवरटेक कर पहले ऑटो को रोका. इसके बाद ऑटो पर सवार गवाह की पहचान कर गोलियों की बैछाड़ कर दी. वारदात खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के पास लकडहा मोड़ के पास की है.
पढ़ें- भागलपुर : नवगछिया में पंचायती के दौरान रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या
मृतक भवानीपुर ओपो क्षेत्र का है वासीःनवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार (Naugachia SDPO Dilip Kumar) के ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार मृतक भवानीपुर ओपो (नारायणपुर) क्षेत्र निवासी शशिधर शर्मा, पिता लखनलाल शर्मा है. उसके पास मिले बैग के आधार पर उसकी ये पहचान की गयी है. एसडीपीओ दिलीप कुमार के बताया कि पुलिस को मिली सूचना के अनुसार मृतक किसी केस में गवाही देकर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान खरीक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.