भागलपुर: भागलपुर के एसएसपी बाबूराम (Bhagalpur SSP Baburam) की सख्ती का असर साफ दिखने लगा है. क्राइम मीटिंग में एसएसपी बाबूराम ने कई लंबित केसों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर संबंधित सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये थे. इसके बाद भागलपुर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट गयी है. एसएसपी बाबूराम के पदस्थापन के साथ ही भागलपुर पुलिस मुस्तैद दिख रही है. जिन अपराधियों पर संगीन मामले दर्ज हैं, उन्हें चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.
ये भी पढ़ें: विदेशी पक्षियों की कलरव स्थली बना भागलपुर का जगतपुर झील, 250 से अधिक प्रजाति के पक्षियों का जमावड़ा
सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत नाथनगर में हुए विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत नाथनगर के रहने वाले अभियुक्त सन्नी तांती को अमडंडा से गिरफ्तार किया गया. साथ ही प्राथमिकी अभियुक्त मनीष यादव, जो कई दिनों से फरार चल रहा था, उसे भी नाथनगर मधुसुदनपुर क्षेत्र में लोगों पर गोली चला कर दहशत पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. नाथनगर पुलिस ने देर रात छापेमारी कर 13 दिसंबर को मखदूम शाह दरगाह के पास हुए बम विस्फोट में बच्चे की मौत मामले में अपराधी सन्नी तांती को अमडंडा थाना क्षेत्र से देर रात गिरफ्तार किया.