भागलपुर (नवगछिया):बिहार के भागलपुर में ग्रामीणों ने विधायक को बंधक बना (Villagers Took MLA Hostage in Bhagalpur) लिया. बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र को ग्रामीणों ने कटाव निरोधी कार्य की मांग को लेकर बंधक बनाया है. विधायक लोकमानपुर पंचायत के सिंहकुंड गांव में नरेंद्र मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सभा करने गांव पहुंचे थे. तभी ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेर लिया. ग्रामीणों का कहना है जब तक गांव में कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक विधायक को गांव से बाहर जाने नहीं दिया जाएगा. विधायक को ग्रामीणों घेर कर बैठे हैं. विधायक का मोबाइल भी छीन लिया है.
ये भी पढ़ें-अपने दूल्हे के साथ ससुराल जा रही थी दुल्हनिया.. तभी बीच रास्ते लोगों ने बना लिया बंधक, ये है वजह
ग्रामीणों ने विधायक को बंधक बनाया:इस बाबत विधायक इंजीनियर शैलेंद्र इस घटना को अपने फेसबुक पर भी पोस्ट किया है. मालूम हो कि गांव के पास कोसी नदी का भीषण कटाव हो रहा है. कटाव निरोधी कार्य की मांग गांव के ग्रामीण कर रहे हैं. प्रसाशन की तरफ से कटाव नहीं रोका गया, तो कई लोगों का घर नदी में विलीन हो जायेगा. लेकिन विभाग द्वारा कोई अभी तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है. कटाव निरोधी कार्य आरंभ नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने विधायक को बंधक बना लिया है.
गांव वालों के समर्थन में अनशन करेंगे MLA: बिहपुर के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र को बंधक बनाने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है, जिसमें बिहपुर विधानसभा के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि अब ग्रामीणों ने अगर छोड़ भी दिया तो वह आमरण अनशन पर बैठेंगे. क्योंकि, विभाग ने उनसे अभी तक संवाद नहीं किया है. इस बात को उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर भी पोस्ट किया है.