भागलपुर:बिहार के भागलपुर में आय से अधिक संपत्ति का मामला(Disproportionate Assets Case in Bhagalpur) सामने आया है.विजिलेंस टीम ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. भागलपुर विजिलेंस की टीम ने भवन निर्माण विभाग में मोतिहारी में तैनात एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मधुकांत मंडल (Executive Engineer Madhukant Mandal) के पटना के कुम्हरार स्थित आवास, मोतिहारी में सरकारी आवास और भागलपुर जिले में दो आवासों पर छापेमारी कर बड़ी संपत्ति का खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें-Nawada News: प्रभारी DFO अखिलेश्वर प्रसाद के घर पर निगरानी का छापा, दस्तावेज जब्त
इंजीनियर के घर विजिलेंस की टीम ने मारा छापा: विजिलेंस की टीम ने बताया कि एक करोड़ 9 लाख 42 हजार 405 रूपये की संपत्ति का ब्यौरा सामने आ रहा है. 4 डीएसपी, 2 इंस्पेक्टर समेत अन्वेषण ब्यूरो की 10 सदस्य टीम भागलपुर में तलाशी ली है. तलाशी में विभिन्न बैंकों के 12 पासबुक, 32 लाख जमा, 5 लाख कैश और 4 लाख 85 हजार रूपये के जेवर मिले हैं. इंजीनियर और उनकी पत्नी के नाम से 1करोड़ 17 लाख की 13 जमीन से संबंधित डीड का भी पता चला है.