भागलपुर:बिहार के उद्योग विभाग के निर्देश पर रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) की श्रृंखला में वाणिज्य उत्सव (Vanijya Utsav) का आयोजन जिला उद्योग केंद्र द्वारा भागलपुर (Bhagalpur) के जीरो माइल चौक स्थित रेशम भवन में किया गया. वाणिज्य उत्सव का उद्घाटन जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक जिला कृषि पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. वाणिज्य उत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले में निर्यात को बढ़ावा देना है. इसके लिए उद्यमियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें: भागलपुर में नदी में डूबने से किशोर की मौत, नहाने के दौरान हादसा
कार्यक्रम में शामिल बैंक प्रबंधकों द्वारा उद्यमियों को बैंक से संबंधित जानकारी दी गयी. आयकर विभाग के अधिकारी ने कर एवं जीएसटी (Taxes & GST) से संबंधित जानकारी साझा की. चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि ने उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया और उद्योग की चुनौती के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. वहीं जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने उद्यमियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. उद्योग प्रारंभ करने में होने वाली समस्याओं के बारे में उद्यमियों से जाना और उसका समाधान भी बताया.
जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने बताया कि भारत सरकार ने नई योजनाओं की शुरुआत की है. इस योजना के तहत वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जाना है. इस स्कीम के तहत सरकार की तरफ से एक्सपोर्ट हब बनाने की योजना है. इसके लिए भागलपुर जिला को कतरनी चावल और आम के लिए चुना गया है. एक्सपोर्ट हब कृषि से संबंधित है. उत्पादों के निर्यात के बारे में बताया जा रहा है. यह जानकारी दी जा रही है कि किसान कैसे अपने उत्पादों को विदेशों में भेज सकते हैं.