भागलपुर:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchyt Elecation in Bihar) के तीसरे चरण में होने वाले मतदान के नामांकन (Voting) के आखिरी दिन सन्हौला प्रखंड (Sanhola Block) से लोकतंत्र की अनोखी तस्वीर (Unique Picture of Democracy) सामने आई है. तेलौधा पंचायत के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले दिव्यांग प्रदीप कुमार दो पैर से लाचार हैं. इसलिए वो दो हाथ के सहारे चलते हुए प्रखंड कार्यालय नामांकन दाखिल करने पहुंचे. वहीं तेलौधा पंचायत की ही पूनम देवी ने 15 दिन की मासूम को लेकर घंटों धूप में खड़ी होकर नामांकन दाखिल किया.
ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: पटना के नौबतपुर और बिक्रम प्रखंड में नामांकन के अंतिम दिन 237 लोगों ने दाखिल किया पर्चा
दिव्यांग प्रदीप को नामांकन कार्यालय में देखकर लोग दंग रह गए. प्रदीप को अपने गांव में आने-जाने में परेशानी होती थी. प्रदीप के गांव में सड़क ठीक नहीं है, सड़क को लेकर उसने पंचायत के मुखिया और वार्ड को कई बार कहा, लेकिन 5 साल बीत गए सड़क नहीं बनी. इसलिए प्रदीप ने इस बार नामांकन दाखिल कर चुनाव लड़ने का सोचा. वहीं, दूसरी तस्वीर इसी पंचायत के वार्ड नंबर 8 की रहने वाली पूनम देवी की है.
पूनम देवी अपने 15 दिन की बच्ची के साथ नामांकन करने पहुंचीं. वो अपनी बच्ची को सासू मां के पास छोड़कर घंटों धूप में खड़ी होकर नामांकन किया. इस दौरान पूनम की दूधमुंही बच्ची भूख से रोती रही. उन्होंने बताया कि उनके भी गांव में विकास नहीं हुआ है इसलिए इस हालत में भी पंचायत चुनाव में जाने की सोची हूं. प्रदीप कुमार और पूनम देवी बुलंद हौसले के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए घंटों कतार में खड़े रहे और नामांकन दाखिल कर वापस घर गए.
ये भी पढ़ें-एनआर रसीद कटवाने के लिए उमड़ी भीड़, कोरोना प्रोटाकॉल की उड़ी धज्जियां