भागलपुर: शनिवार को आरजेडी की तरफ से बुलाये गये बिहार बंद के दौरान भागलपुर से भी मारपीट और तोड़फोड़ की खबरें सामने आई हैं. यहां बंद के दौरान तोड़फोड़ करने पर पुलिस ने आरजेडी के जिलाध्यक्ष तिरुपति यादव और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद चांद को गिरफ्तार किया है. इन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
भागलपुर में बंद के दौरान तोड़फोड़, RJD जिलाध्यक्ष समेत दो गिरफ्तार
एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार हर किसी को है, लेकिन तोड़फोड़ और माहौल खराब करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सीसीटीवी से हुई पहचान
गिरफ्तार जिलाध्यक्ष तिरुपति यादव और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद चांद पर बंद के दौरान लोहिया पुल, बस स्टैंड और डिक्शन मोड़ के पास दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ का आरोप है. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है.
माहौल खराब करने पर होगी कार्रवाई
गौरतलब है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी आशीष भारती सुबह से ही शहर सहित आसपास के इलाकों में गश्त कर रहे थे. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जगह-जगह पर पुलिस अधिकारियों और बल की तैनाती की गई थी. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आरजेडी सहित अन्य पार्टियों के जरिए बिहार बंद बुलाया गया था. उन्होंने बताया कि भागलपुर में बंद कई जगहों पर शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कुछ जगहों पर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर माहौल खराब करने की कोशिश की गई. इस मामले में सीसीटीवी के आधार पर आरजेडी जिलाध्यक्ष और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार हर किसी को है, लेकिन तोड़फोड़ और माहौल खराब करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.