भागलपुरः राजीव गांधी की 28 वीं पुण्यतिथि पर भागलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटल बाबू रोड पर राहगीरों को शर्बत बांटा. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
राजीव गांधी को नमन करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता विपिन बिहारी ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि दिवस है. इस अवसर पर युवा कांग्रेस की ओर से हर वर्ष राहगीरों के बीच शर्बत बांटकर उन्हें याद करते हैं. आज जो हम लोग तकनीकी संसाधनों से जुड़े हैं. उसमें राजीव गांधी की दूरगामी सोच ही थी, जिसके कारण आईटी सेक्टर में इतनी बड़ी क्रांति आई.