बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तिलकामांझी विश्वविद्यालय में एकलव्य प्रतियोगिता को लेकर बैठक, 21 से 24 दिसंबर तक होगा आयोजन

राजभवन की ओर से इस बार तिलकामांझी विश्वविद्यालय को एकलव्य प्रतियोगिता आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है. प्रतियोगिता में क्रिकेट, खो-खो, बैडमिंटन, फुटबॉल सहित कई खेल खेले जाएंगे और 18 हजार से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे.

एकलव्य प्रतियोगिता के मद्देनजर समीक्षा बैठक

By

Published : Nov 17, 2019, 11:08 PM IST

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद कार्यालय में एकलव्य प्रतियोगिता को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान प्रभारी कुलपति प्रोफेसर अवध किशोर राय की अध्यक्षता में बिहार के लगभग 1 दर्जन से अधिक विश्वविद्यालयों के खेल पदाधिकारी और खेल सचिव, भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, प्रति कुलपति सहित सभी पदाधिकारी शामिल हुए.

राजभवन ने दी विश्वविद्यालय को जिम्मेदारी
राजभवन की ओर से इस बार तिलकामांझी विश्वविद्यालय को एकलव्य प्रतियोगिता आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है. यह प्रतियोगिता 21 से 24 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता में क्रिकेट, खो-खो, बैडमिंटन ,फुटबॉल सहित कई खेल खेले जाएंगे और 18 हजार से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे. प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

कुलपति की अध्यक्षता और निर्देश पर हुई बैठक
तिलकामांझी विश्वविद्यालय के खेल सचिव डॉ सदानंद झा ने बताया कि एकलव्य प्रतियोगिता की सफलता के लिए कुलपति की अध्यक्षता और निर्देश पर यह बैठक आयोजित की गई. इसमें निर्देश दिया गया कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ी खेल के निर्धारित ड्रेस में प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. साथ ही बैठक में खिलाड़ियों के रहने, खाने पर भी चर्चा की गई. इसके अलावा विश्वविद्यालय को निर्देश दिया कि 25 नवंबर तक सभी अपने खेलों की इंट्री भेज दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details