भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद कार्यालय में एकलव्य प्रतियोगिता को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान प्रभारी कुलपति प्रोफेसर अवध किशोर राय की अध्यक्षता में बिहार के लगभग 1 दर्जन से अधिक विश्वविद्यालयों के खेल पदाधिकारी और खेल सचिव, भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, प्रति कुलपति सहित सभी पदाधिकारी शामिल हुए.
तिलकामांझी विश्वविद्यालय में एकलव्य प्रतियोगिता को लेकर बैठक, 21 से 24 दिसंबर तक होगा आयोजन - eview meeting for eklavya competition
राजभवन की ओर से इस बार तिलकामांझी विश्वविद्यालय को एकलव्य प्रतियोगिता आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है. प्रतियोगिता में क्रिकेट, खो-खो, बैडमिंटन, फुटबॉल सहित कई खेल खेले जाएंगे और 18 हजार से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे.
राजभवन ने दी विश्वविद्यालय को जिम्मेदारी
राजभवन की ओर से इस बार तिलकामांझी विश्वविद्यालय को एकलव्य प्रतियोगिता आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है. यह प्रतियोगिता 21 से 24 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता में क्रिकेट, खो-खो, बैडमिंटन ,फुटबॉल सहित कई खेल खेले जाएंगे और 18 हजार से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे. प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी.
कुलपति की अध्यक्षता और निर्देश पर हुई बैठक
तिलकामांझी विश्वविद्यालय के खेल सचिव डॉ सदानंद झा ने बताया कि एकलव्य प्रतियोगिता की सफलता के लिए कुलपति की अध्यक्षता और निर्देश पर यह बैठक आयोजित की गई. इसमें निर्देश दिया गया कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ी खेल के निर्धारित ड्रेस में प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. साथ ही बैठक में खिलाड़ियों के रहने, खाने पर भी चर्चा की गई. इसके अलावा विश्वविद्यालय को निर्देश दिया कि 25 नवंबर तक सभी अपने खेलों की इंट्री भेज दें.