बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भागलपुर में दर्दनाक हादसा: गंगा में नाव पलटने से एक ही परिवार के तीन बच्‍चे डूबे - भागलपुर

बिहार के भागलपुर में गांगा में नाव पलटने से तीन लोग नदी में डूब गए. तीनों बच्‍चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. हादसा सहजादपुर पंचायत की है, पढ़ें पूरी खबर...

boat capsizes in Ganga
boat capsizes in Ganga

By

Published : Jul 5, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 6:33 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर ( Bhagalpur ) से बड़ी खबर मिल रही है. यहां पर गांगा में नाव पलटने ( Boat Capsizes in Ganga ) से 5 लोग नदी में डूब गए. इनमें से तीन की मौत हो गई, वहीं दो को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक तीनों बच्‍चे ( Three children drowned in Ganga ) एक ही परिवार के हैं.

ये भी पढ़ें- गंडक छोड़ बिहार की सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे, कोसी से मुश्किलें बढ़ने की संभावना

एक ही परिवार के तीनों बच्चे
मामला नारायणपुर थाना और नाथनगर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित नुर्दिनपुर दुधैला सहजादपुर पंचायत की है. मृतकों में रणजीत मंडल की दो बेटी सोनाली ( 11 ) और कोमल ( 15 ) है, जबकि तीसरी उसकी भांजी 13 वर्षीय उषा कुमारी है.

मृतक के परिजन

शव बरामद
स्‍थानीय लोगों के अनुसार, सभी लोग नाव से गंगा नदी पार कर रहे थे, इसी बीच यह हादसा हुआ. नदी पर सवार अन्‍य लोग तैर कर बाहर निकल गए. जबकि तीन लोग डूब गए.

ये भी पढ़ें- बिहार की नदियां उफान पर, कई गावों में घुसा बाढ़ का पानी

घास लेने गईं थी तीनों
जानकारी के अनुसार, तीनों लड़कियां गंगा पार दियारा क्षेत्र से मवेशियों के लिए घास लाने के लिए गई थी. लौटने के क्रम में नाव पलटने से तीन की मौत हो गई. नाव पलटते ही वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. आनन फानन में लोग घाट के किनारे से नाव खोलकर उन सब को बचाने के लिए दौड़े. हालांकि तीन किशोरियों को बचाया नहीं जा सका. जबकि दो अन्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Last Updated : Jul 5, 2021, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details