भागलपुर: बिहार के भागलपुर ( Bhagalpur ) से बड़ी खबर मिल रही है. यहां पर गांगा में नाव पलटने ( Boat Capsizes in Ganga ) से 5 लोग नदी में डूब गए. इनमें से तीन की मौत हो गई, वहीं दो को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक तीनों बच्चे ( Three children drowned in Ganga ) एक ही परिवार के हैं.
ये भी पढ़ें- गंडक छोड़ बिहार की सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे, कोसी से मुश्किलें बढ़ने की संभावना
एक ही परिवार के तीनों बच्चे
मामला नारायणपुर थाना और नाथनगर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित नुर्दिनपुर दुधैला सहजादपुर पंचायत की है. मृतकों में रणजीत मंडल की दो बेटी सोनाली ( 11 ) और कोमल ( 15 ) है, जबकि तीसरी उसकी भांजी 13 वर्षीय उषा कुमारी है.