भागलपुर: कोर्ट सुरक्षा में नियुक्त अरवल निवासी सब इंस्पेक्टर मोहम्मद शमीम की हार्ट अटैक से मौत हो गई. शमीम काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. देर रात सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार तड़के सुबह उनकी मौत हो गई.
भागलपुर: हार्ट अटैक से हुआ सब इंस्पेक्टर का निधन, सहकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि और गार्ड ऑफ ऑनर - सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि सब इंस्पेक्टर मोहम्मद शमीम हार्ट के पेशेंट थे. अस्पताल में डॉक्टरों की लाख कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. भागलपुर पुलिस प्रशासन उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा.
पार्थिव शरीर को दी गई श्रद्धांजलि और गार्ड ऑफ ऑनर
इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को भागलपुर के पुलिस लाइन लाया गया. जहां पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ जवानों ने उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सब इंस्पेक्टर भागलपुर व्यवहार न्यायालय में तैनात थे. देहांत होने की जानकारी मिलने पर परिवार वाले भी भागलपुर पहुंचे और पार्थिव शरीर को अपने साथ लेकर गए. दिवंगत सब- इंस्पेक्टर मोहम्मद शमीम के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से उनके पैतृक निवास स्थान अरवल भेजा गया.
हार्ट के पेशेंट थे दिवंगत शमीम
इस दौरान सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि सब इंस्पेक्टर मोहम्मद शमीम हार्ट के पेशेंट थे. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों की लाख कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. भागलपुर पुलिस प्रशासन उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा.