भागलपुर: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में भागलपुर में ग्रीन मैराथन का आयोजन (Green Marathon in Bhagalpur) किया जाएगा. एसबीआई द्वारा रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत इसका आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
ये भी पढ़ें-आजादी का अमृत महोत्सव: 'रन फॉर इंडिया' के लिए दौड़े SP और SDM, दिया यह संदेश..
इस बात की जानकारी स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए स्टेट बैंक की ओर से भागलपुर में ग्रीन मैराथन का आयोजन रविवार को होगा. फिट इंडिया, स्वच्छ भागलपुर को प्रेरित करने के उद्देश्य इस मैराथन की शुरुआत होगी.
उन्होंने कहा कि ग्रीन मैराथन सुबह साढ़े 7 बजे एसएम कॉलेज रोड स्थित एसबीआई के प्रशासनिक कार्यालय से शुरू होगी. मैराथन सैंडिस कंपाउंड का चक्कर लगाते हुए करीब 4 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए भागलपुर एसबीआई के प्रशासनिक कार्यालय में आकर समाप्त होगी. उन्होंने भागलपुर वासियों और इच्छुक प्रतिभागियों से इस मैराथन में जुड़ने की अपील की है.
''अपने शहर के वातावरण एवं समाज को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सबों की है. स्वच्छ एवं स्वस्थ परिवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एसबीआई द्वारा यह पहल की जा रही है. समस्त शहरवासियों से अनुरोध है कि इस ग्रीन मैराथन में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं.''-संजय कुमार, उप महाप्रबंधक, एसबीआईभागलपुर