बिहार

bihar

ETV Bharat / city

आजादी का अमृत महोत्सव: स्टेट बैंक करेगा भागलपुर में ग्रीन मैराथन का आयोजन

आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th Anniversary of Independence) के मौके पर भागलपुर में एसबीआई द्वारा ग्रीन मैराथन का आयोजन किया जाएगा. फिट इंडिया, स्वच्छ भागलपुर को प्रेरित करने के उद्देश्य इसकी शुरुआत होगी. पढ़ें रिपोर्ट..

भागलपुर में ग्रीन मैराथन का आयोजन
भागलपुर में ग्रीन मैराथन का आयोजन

By

Published : Dec 18, 2021, 5:33 PM IST

भागलपुर: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में भागलपुर में ग्रीन मैराथन का आयोजन (Green Marathon in Bhagalpur) किया जाएगा. एसबीआई द्वारा रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत इसका आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ये भी पढ़ें-आजादी का अमृत महोत्सव: 'रन फॉर इंडिया' के लिए दौड़े SP और SDM, दिया यह संदेश..

इस बात की जानकारी स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए स्टेट बैंक की ओर से भागलपुर में ग्रीन मैराथन का आयोजन रविवार को होगा. फिट इंडिया, स्वच्छ भागलपुर को प्रेरित करने के उद्देश्य इस मैराथन की शुरुआत होगी.

उन्होंने कहा कि ग्रीन मैराथन सुबह साढ़े 7 बजे एसएम कॉलेज रोड स्थित एसबीआई के प्रशासनिक कार्यालय से शुरू होगी. मैराथन सैंडिस कंपाउंड का चक्कर लगाते हुए करीब 4 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए भागलपुर एसबीआई के प्रशासनिक कार्यालय में आकर समाप्त होगी. उन्होंने भागलपुर वासियों और इच्छुक प्रतिभागियों से इस मैराथन में जुड़ने की अपील की है.

भागलपुर में ग्रीन मैराथन का आयोजन

''अपने शहर के वातावरण एवं समाज को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सबों की है. स्वच्छ एवं स्वस्थ परिवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एसबीआई द्वारा यह पहल की जा रही है. समस्त शहरवासियों से अनुरोध है कि इस ग्रीन मैराथन में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं.''-संजय कुमार, उप महाप्रबंधक, एसबीआईभागलपुर

ये भी पढ़ें-साक्षरता में नीचे से पहले नंबर पर बिहार, पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट में खुलासा

उप महाप्रबंधक ने बताया कि एसबीआई में आसानी से करंट अकाउंट खोला जा रहा है. पहले जैसी अब समस्या नहीं है. करंट अकाउंट खोलने के लिए सिटी ब्रांच और मेन ब्रांच में अलग से विशेष काउंटर खोला गया है, जो व्यक्ति ब्रांच तक नहीं पहुंच सकते हैं, वो एसबीआई के टोल फ्री नंबर पर फोन कर सकते हैं. बैंक कर्मी उनके घर जाकर भी अकाउंट खोल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बाइक लोन भी अब एसबीआई ने देना शुरू कर दिया है. इसके लिए ब्रांच आने की भी जरूरत नहीं है. एसबीआई योनो एप पर प्री अप्रूव लोन से डायरेक्ट संबंधित कंपनी का पैसा चला जाता है. पीएम स्व निधि योजना एक ऐसी योजना है जिसमें 10 हजार का लोन दिया जाता है. इस स्कीम का पूरा नाम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि है. सड़क किनारे ठेला, रेहड़ी पटरी, खोमचा, गुमटी लगाने वाले को यह लोन दिया जाता है.

अब तक 350 ऐसे लोग हैं, जिनका लोन स्वीकृत है, मगर लेने के लिए नहीं आए हैं. उन्होंने ऐसे लोगों से कहा कि जिनका लोन स्वीकृत है, वह अपने ब्रांच से संपर्क कर लोन प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 12 लोगों को अब तक एसबीआई ने लोन दे दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details