बिहार

bihar

भागलपुर: बाईपास पर बनेगी पुलिस पोस्ट, एसएसपी ने जताई क्राइम कम होने की उम्मीद

By

Published : Aug 10, 2019, 11:43 PM IST

एसएसपी का मानना है कि पुलिस पोस्ट बनने से यहां हो रहे अपराधों पर काफी हद तक लगाम लगेगी.

बाईपास

भागलपुर: जिले के बाईपास पर बढ़ रहे अपराध को देखते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बाईपास पर पुलिस पोस्ट बनाने का ऐलान किया है. एसएसपी का मानना है कि पुलिस पोस्ट बनने से यहां हो रहे अपराधों पर काफी हद तक लगाम लगेगी.

असफल रही पुलिस
जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने बाईपास को बिना उद्घाटन के ही शुरू कर दिया था. जिसकी वजह से शहर को जाम से कुछ हद तक राहत तो जरुर मिली, लेकिन बाईपास पर लूट की घटनाओं में इजाफा होने लगा. अपराधियों ने बाईपास किनारे खड़े वाहनों को लूटना चालू कर दिया. वहीं, इसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों को तैनात किया गया, लेकिन वारदातों को रोकने में पुलिस असफल रही.

बाईपास पर बनेगी पुलिस पोस्ट

आए दिन होती हैं घटनाएं
गौरतलब है कि है कि लोदीपुर थाना के कोयली और खुटाहा अपराध ग्रस्त क्षेत्र हैं. यह दोनों गांव बाईपास से बिल्कुल सटे हुए हैं. दोनों गांवों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बाईपास पर कई गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं, बढ़ते अपराधों के कारण पुलिस की नींद भी उड़ी हुई है.

पेट्रोलिंग वाहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details