भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री(Rural Development Minister) श्रवण कुमार(Shravan Kumar) ने कहा कि जल जीवन हरियाली के अंतर्गत नीतीश सरकार (Nitish Government) बेहतर काम कर रही है. पहले बिहार में हरियाली दर 9% थी जिसको नीतीश सरकार ने बढ़ाकर 17% किया है. अगले 3 वित्तीय वर्षों में 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें दो करोड़ पौधे मनरेगा के द्वारा, डेढ़ करोड़ जीविका दीदी के द्वारा लगाए जाएंगे.
ये भी पढे़ं-जगदानंद पर भड़के तेज प्रताप- 'हिटलर हो गए हैं, कुर्सी को बपौती समझते हैं'
पौधारोपण का लक्ष्य सुनने में भले छोटा है लेकिन बेहद ही महत्वपूर्ण है. पर्यावरण को बचाने और पशु पक्षियों के लिए वृक्ष लगाना आवश्यक है. उक्त बातें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कही. मंत्री श्रवण कुमार ने सुल्तानगंज ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सबसे पहले सुल्तानगंज पहुंचने पर स्थानीय एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद कमराय चौक पर मनरेगा द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मंत्री ने यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार परंपरागत जल स्रोत को पुनर्जीवित करने का काम कर रही है. इसके अलावा रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर भी काम हो रहा है. जलवायु परिवर्तन की दिशा में काम करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है. इस दौरान स्थानीय विधायक ललित नारायण मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुरमू, अंचलाधिकारी शंभू शरण, मनरेगा पीओ संजय झा, सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सदानंद कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय मंडल, भाजपा नेता विकास कुमार सहित काफी संख्या में भाजपा और जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे.