बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शाहनवाज हुसैन और शकुनी चौधरी अदालत में हुए हाजिर, जानें क्या है पूरा मामला? - बिहार न्यूज

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz hussain appeared in mp mla court) सोमवार को साल 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन मामले में अदालत में उपस्थित हुए. चाय दुकान पर लगे कैलेंडर को लेकर बिहपुर के तत्कालीन एसडीओ ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था. पढ़ें पूरी खबर

भागलपुर कोर्ट में पेश हुए शाहनवाज हुसैन
भागलपुर कोर्ट में पेश हुए शाहनवाज हुसैन

By

Published : Jun 13, 2022, 1:50 PM IST

भागलपुर: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) और पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी(Shakuni chaudhury appeared in Bhagalpur Court) सोमवार को भागलपुर के एमपी एमएलए कोर्ट (Bhagalpur MP MLA Court) पहुंचे. आचार संहिता उल्लंघन मामले में दोनों ने कोर्ट में हाजिरी दी. आपको बता दें कि दोनों नेता फिलहाल, जमानत पर हैं.

ये भी पढ़ें:डीएम ने की कोर्ट में चल रहे केसों की समीक्षा, दिया लंबित मामलों को निपटाने का निर्देश

इस दौरान, शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, चुनाव में जानबूझ कर नेताओं को फंसाने का काम करते हैं. 2009 का मामला है जब कि मैंने कोई कैलेंडर छपाया ही नहीं था और जब चुनाव प्रचार के लिए जो भी हैंडविल छपाया जाता है, चुनाव आयोग को उसका बिल जमा किया जाता है. पान की दुकान में मेरी फोटो कहां से आया है जो अबतक कोर्ट में जमा नहीं किया है. ऐसे में चुनाव में अधिकारियों की मनमानी होती है और नेताओं को फंसाया जाता है.

क्या है पूरा मामला? : बता दें कि कि बिहपुर के तत्कालीन एसडीओ ने चाय दुकान पर कैलेंडर मिलने पर मामला दर्ज कराया था. यह मामला साल 2009 के लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का है. बिहपुर विधानसभा में एक चाय की दुकान में एक कैलेंडर मिला था. इसमें सैयद शाहनवाज हुसैन और इंजीनियर शैलेंद्र की फोटो लगी थी. चाय दुकान पर लगे कैलेंडर को लेकर बिहपुर के तत्कालीन एसडीओ ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ें:कटिहार में विधायकों ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, विजय कुमार सिंह और कविता देवी के खिलाफ FIR दर्ज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details