बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नवगछिया में ऑटो और पिकअप में टक्कर, 6 बच्चे समेत 7 घायल, अस्पताल में हंगामा - नवगछिया पुलिस जिला

नवगछिया में सड़क हादसे में 6 स्कूली बच्चे समेत 7 लोग घायल हो गये. घायलों में 4 की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. वहीं एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में एम्बुलेंस, डॉक्टर और एक्स-रे की सुविधा नहीं होने के कारण परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर..

नवगछिया में सड़क हादसा
नवगछिया में सड़क हादसा

By

Published : Jul 27, 2022, 5:56 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 6:09 PM IST

नवगछिया (भागलपुर): नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर अर्जुन बीएड कॉलेज के पास ऑटो और पिकअप के बीच टक्कर हो गई. टक्कर में ऑटो चालक और उस पर सवार 6 स्कूली बच्चे घायल हो गये. घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया (Sub Divisional Hospital Naugachia) में भर्ती कराया. इस दौरान अस्पताल में न तो ड्यूटी डॉक्टर, न एक्स-रे टैक्नीशियन न एम्बूलेंस उपलब्ध था. इस कारण इलाज में विलंब होने से परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. चार बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

पढ़ें-भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर ऐसे हुआ हादसा, आधा ट्रैक्टर रेलिंग पर चढ़ा, शेष भाग पुल पर अटका

"नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल की स्थिति काफी लचर है. हादसे के समय न तो ड्यूटी पर डॉक्टर थे, न एम्बुलेंस न ही एक्स-रे की सुविधा रहती है. यहां के डॉक्टरों को मुख्यालय के 7 किलोमीटर में रहना चाहिए, लेकिन सभी भागलपुर से आते-जाते हैं. यहां से सिर्फ मरीजों को रेफर कर दिया जाता है. यहां जब रेफरल अस्पताल है तो सभी तरह की सुविधाओं को ठीक किया जाना चाहिए."-विपिन कुमार मंडल, सदस्य, जिला परिषद इस्माइलपुर


"अस्पताल में पीपी मोड में एक्स-रे की सुविधा है. यहां 2 तकनीशियन हैं, दोनों मौके से अनुपस्थित थे. हमने एक्स-रे विभाग में कार्यरत पीपी मोड में काम करने वाले दोनों कर्मियों को निलंबित कर दिया है. एक्स-रे की सुविधा देने वाले एजेंसी को लापरवाह दोनों तकनीशियनों को हटाकर नये लोगों को रखने के लिए पत्र भेजा जा रहा है.''-डॉ.अरुण कुमार सिन्हा, प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल

मदरौनी से पढ़ने के लिए नवगछिया आ रहे थे बच्चेःसड़क हादसा बुधवार सुबह 8 बजे के करीब हुआ था. सभी बच्चे पढ़ने के लिए रंगरा के मदरौनी से बाल भारती स्कूल नवगछिया आ रहे थे. घायलों में मदरौनी निवासी पंकज कुमार की पुत्री शालीनी कुमारी, अनिकेत कुमार के पुत्र आरव सिंह, जिवेश कुमार सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह के पुत्र राज सिंह, अभिषेक कुमार सिंह के पुत्र आरोही कुमारी के अलावा कोमल कुमारी, सिद्धी कुमारी और मदरौनी निवासी चालक अभिषेक कुमार शामिल हैं. वहीं गंभीर रूप से घायल शलीनी कुमारी, आरव सिंह, राज सिंह, अजय कुमार सिंह और आरोही कुमारी को भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

कैसे हुआ हादसाःबताया जा रहा है कि बच्चों से भरे ऑटो का चालक बांस लदे हुए जुगाड़ गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था, इसी बीच सामने से पिकअप गाड़ी आ गई और दोनों के बीच टक्कर हो गई. ऑटो का चालक भी घायल है. वहीं ऑटो चालक ने बताया कि हम अपने साइड से आ रहे थे, मेरे साइड में आकर पिकअप ने टक्कर मार दी. पिकअप के ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया किया. रंगरा पुलिस ने पिकअप को जब्त कर पिकअप चालक के विरूद्ध लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

रेफरल अस्पताल बनने के बाद भी सुविधा बदतरःनवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल को अपग्रेड कर रेफरल अस्पताल बना दिया गया है. इसके बाद भी यह आये दिन लचर व्यवस्था के लिए सुर्खियों में रहता है. बुधवार को भी यही हुआ. हादसे के बाद अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस मौजूद नहीं था. कई डॉक्टर अनुपस्थित थे, वहीं ड्यूटी पर तैनात डॉ. बीपी मंडल ने कुछ ऐसा बयान दे दिया कि जिस कारण से कि परिजन भड़क गए और हंगामा करने लगे. हंगामा बढ़ात देख अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर नवगछिया और रंगरा पुलिस पहुंची और मामले को शांच करवाया गया.

3-4 घंटे बाद आया एक्स-रे का टेक्निकल स्टाफःरंगरा में हुए सड़क हादसे में बच्चे के अस्पताल में पहुंचने के 3 से 4 घंटे बीत जाने के बाद एक्स-रे का टेक्निकल स्टाफ वहां आया. उसके आने के बाद जब जांच शुरू की गई तो बिजली गायब थी. वहीं जेनरेटर था लेकिन एक्स-रे रूम में जेनरेटर का कनेक्शन नहीं था.

डॉक्टर के बयान पर भड़के परिजनःबता दें कि घायल छात्र छात्राओं को जब परिजन यहां आसपास के लोग जब लेकर वहां नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में डॉक्टरों एवं एंबुलेंस दोनों को ही कमी थी इसको लेकर के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया वहीं इसी बीच में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर बीपी मंडल ने कुछ ऐसा बयान दे दिया कि जिस कारण से कि परिजन भड़क गए और हंगामा मचाने लगे इस पर वहां डॉक्टरों ने आसपास के थानों को इसकी सूचना दी वहीं मौके पर रंगरा थाने की पुलिस एवं नवगछिया थाने की पुलिस पहुंची और उन्होंने परिजनों को समझाया .

पढ़ें-भागलपुर में सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत, ऑटो की चपेट में आने से हुआ हादसा

Last Updated : Jul 27, 2022, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details