भागलपुर(नवगछिया): जिले में कोसी नदी ( Kosi River ) के जलस्तर में लगातार हो रहे बढ़ोतरी से कदवा (Kadwa) और ढोल बज्जा (Dhol Baja) इलाके के सभी गांवों में बाढ़ का पानी (Flood Water) फैल गया है. जिसके चलते दर्जनों गांवों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. बाढ़ के कारण लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घर खाली कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:पूर्णिया: रूपौली के बाढ़ पीड़ितों का दर्द जानने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
कदवा इलाके के बाढ़ पीड़ित फोरलेन सड़क पर मवेशियों को लेकर रह रहे हैं. वहीं ढोलबज्जा इलाके के लोग भी सड़कों पर ही अपना आशियाना बना रह रहे हैं. लोगों को खाने-पीने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पशुओं के लिये चारा की भी किल्लत हो गई है.
कदवा और ढोलबज्जा इलाके के लोगों को अभी तक कोई मदद नहीं मिला है. उधर बिन्दटोली कदवा के बुटनी बांध पर पानी का दबाव बढ़ने से बांध की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है. पंचायत के मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, अशोक सिंह और माले नेता रामदेव सिंह ने बताया कि नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार और सीओ विश्वास आनंद की और से कुछ राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है.
मुखिया ने बताया कि कदवा इलाके के प्रत्येक तीनों पंचायतों को सात-सात सौ पॉलिथीन उपलब्ध करा दी गई है. जिसका आज वितरण शुरू किया जाएगा. वहीं प्रत्येक पंचायत को चार-चार हजार पैकेट सुखा राशन भी उपलब्ध करा दी जाएगी.
जिला परिषद नंदनी सरकार ने कहा कि पीएचईडी की ओर से नवीन नगर, झपरू दास टोला, बोड़वा मुसहरी में सामुहिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कर दी गई है. कंचनपुर, बेलसंडी और बगड़ी टोला में आज से निर्माण कार्य शुरू होगा. उन्होंने कदवा और ढोलबज्जा के सभी गांवों में शौचालय निर्माण कराने की बात कही है.
ये भी पढ़ें:भागलपुर में बाढ़ राहत सामग्री के लिए आपस में भिड़े लोग, जमकर चले लाठी डंडे