भागलपुर:बिहार में इन दिनों खाद की (Shortage of Fertilizer In Bihar) कमी के कारण किसान काफी परेशान हैं. इसी कड़ी में भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड के बिस्कोमान में किसानों (Protest of Farmers In Bhagalpur Biscomaun) ने खाद को लेकर जमकर हंगामा किया. किसानों ने डीलर द्वारा खाद की कालाबाजारी का आरोप भी लगाया.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में खाद की किल्लत, सांसद ने लोकसभा में उठाया मुद्दा तब भी नहीं सुधरे हालात
सुल्तानगंज प्रखंड के बिस्कोमान भवन में खाद की कमी के कारण किसानों ने जमकर हंगामा किया. किसानों द्वारा बताया गया कि खाद रहते हुए भी बिस्कोमान मैनेजर चंदन कुमार द्वारा पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता नहीं बताई जा रही है. जिससे हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यहां तक कि खाद के कारण फसल की स्थिति खराब हो रही है.