बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भागलपुर में सीएम आगमन को लेकर तैयारी शुरू, डीएम ने समाहरणालय परिसर का किया निरीक्षण

भागलपुर में समाज सुधार यात्रा (Social Reform Journey in Bhagalpur) के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 जनवरी को भागलपुर पहुंचेंगे. सीएम के आगमन की तैयारी शुरू हो चुकी है. भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय परिसर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

सीएम आगमन को लेकर तैयारी
सीएम आगमन को लेकर तैयारी

By

Published : Dec 25, 2021, 7:17 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के आगमन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. समाज सुधार यात्रा के दौरान भागलपुर में 13 जनवरी को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है. इसको लेकर, जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन (Bhagalpur DM Subrata Kumar Sen) ने इसको लेकर समाहरणालय परिसर के सभी विभागों के परिसर के अलावा मीटिंग हॉल का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें-बिहार में कोरोना के मामलों में इजाफा, ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच विभाग ने की 6 टीमें गठित

कई जगह डीएम ने रंग-रोगन करने के अलावा सौंदर्यीकरण कार्य कराने का निर्देश दिया. समाहरणालय में जब सीएम का आगमन हो तो व्यवस्था सुदृढ़ दिखाई दे. इसके लिए डीएम ने घंटों कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से लेकर वृक्ष टहनी कटाई कराने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने समाहरणालय परिसर में वकीलों का गुमटी देख बिफर गए और सदर एसडीओ को 1 से 2 दिन में सभी गुमटी को हटाने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-Bihar Police SI Exam 2021: 26 दिसंबर को बिहार में दारोगा और सार्जेंट भर्ती परीक्षा, जानें जरूरी नियम

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि पूरे कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया है. कार्यालय में कर्मी के लिए बैठने की व्यवस्था से लेकर आगंतुकों के लिए जो व्यवस्था है, उसको देखा है.

समाहरणालय परिसर का डीएम ने किया निरीक्षण

'बहुत दिनों से ऑफिस को नहीं देखा था. उसी को देखने के लिए इच्छा थी. आज ऑफिस को देख रहे हैं जहां जो कमी है उसको सुधार किया जाएगा. बहुत सारा काम है. ऑफिस में कर्मी अच्छे से काम कर सकें, इसकी व्यवस्था की जाएगी. मुख्यमंत्री का भी कार्यक्रम तय है. उसको लेकर भी तैयारी चल रही है.'- सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी

बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए समाज सुधार यात्रा की शुरुआत की है. 22 दिसंबर से गांधीजी की कर्मभूमि चंपारण की धरती से समाज सुधार यात्रा की शुरूआत हुई. आज उन्होंने गोपालगंज में सभा को संबोधित किया. 12 दिनों तक मुख्यमंत्री पूरे बिहार में समाज सुधार यात्रा करेंगे. अंतिम चरण में 15 जनवरी को पटना और नालंदा में सभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री 12 जनवरी को सहरसा, मधेपुरा और सुपौल में जबकि 13 जनवरी को भागलपुर और बांका में सभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें-सम्राट चौधरी के बयान पर RJD और LJP का पलटवार, कहा- 'जाति धर्म को लेकर राजनीति करने वालों का नजरिया भी वैसा'

ये भी पढ़ें-बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग पर गठबंधन में दरार! BJP बोली -JDU की मांग बेकार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details