भागलपुर: पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने और प्रदुषण नियंत्रण के लिए भागलपुर के सुल्तानगंज में छापेमारी अभियान चलाया गया. अधिकारियों द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत अलग-अलग टीम बनाकर फुटकर दुकानों से लेकर थोक दुकानों पर छापेमारी कर पॉलिथीन बरामद की गई.
प्रदुषण मुक्त शहर बनाने के लिए चला छापेमारी अभियान, वसूला गया जुर्माना - पॉलिथीन
इस छापेमारी के बाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. दिनभर चले इस अभियान में दर्जनों दुकानदारो के पास से पॉलिथीन बरामद की गई.
इस दौरान शहर के किराना दुकान, मिठाई दुकान, सब्जी दुकानों समेत थोक विक्रेताओं पर भी शिकंजा कसा गया. उन दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया जहां से पॉलिथीन बरामद की गई. इस छापेमारी के बाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. दिनभर चले इस अभियान में दर्जनों दुकानदारो के पास से पॉलिथीन बरामद की गई.
पर्यावरण के लिए जरूरी
कार्यपालक अधिकारी सुमित्रा नदंन ने बताया कि शहर को प्रदुषण मुक्त करने को लेकर ये अभियान चलाया जा रहा है. हम अपेक्षा करते हैं शहरवाशी इस अभियान को सफल बनाने में जिला प्रशासन की मदद करेगें. शहर पॉलिथीन मुक्त होगा तो प्रदुषण पर भी रोक लगेगी. ताकि हम एक स्वस्थ वातावरण में रह सकें. इस अभियान में अंचलाधिकारी शशिकांत कुमार, नगर परिषद् कार्यपालक अधिकारी सुमित्रा नदंन समेत कई अधिकारी शामिल थे.